सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi government is providing free JEE and NEET coaching to 2,200 students, according to Minister Ashish Sood

Delhi: दिल्ली के 2200 छात्रों को फ्री जेईई, नीट कोचिंग दे रही सरकार; मंत्री आशीष सूद ने दी जानकारी

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Tue, 02 Dec 2025 08:56 AM IST
सार

Delhi: इस मिशन का मकसद स्टूडेंट्स की उम्मीदों को मजबूत करना, इमोशनल वेल-बीइंग पक्का करना और राजधानी भर में फ्यूचर-रेडी स्कूल बनाना है। योजना के लिए 21 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है।
 

विज्ञापन
Delhi government is providing free JEE and NEET coaching to 2,200 students, according to Minister Ashish Sood
आशीष सूद, दिल्ली के शिक्षा मंत्री - फोटो : एएनआई (फाइल फोटो)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Delhi Free Coaching: दिल्ली सरकार महामना पंडित मदन मोहन मालवीय विद्या शक्ति मिशन के तहत जेईई (JEE), नीट (NEET), क्लैट (CLAT), सीए (CA) और सीयूईटी (CUET) के लिए 2,200 होनहार सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स को फ्री प्रोफेशनल कोचिंग दे रही है। राजधानी के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Trending Videos


एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस मिशन का मकसद स्टूडेंट्स की उम्मीदों को मजबूत करना, इमोशनल वेल-बीइंग पक्का करना और राजधानी भर में फ्यूचर-रेडी स्कूल बनाना है।

विज्ञापन
विज्ञापन

योजना के लिए 21 करोड़ का बजट

बजट में घोषित इस स्कीम के लिए 21 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। इस योजना में जेईई, नीट, क्लैट और सीए फाउंडेशन में फीमेल स्टूडेंट्स के लिए हर कोर्स में 50 सीटें रिजर्व हैं। वहीं, सीयूईटी यूजी में 1,000 सीटें होंगी, जिसमें 150 सीटें लड़कियों के लिए रिजर्व होंगी।

मिलेंगी ये सुविधाएं

कोचिंग एम्पैनल्ड इंस्टीट्यूशन्स के जरिए दी जाएगी, जिनमें आकाश इंस्टीट्यूट, नारायण एकेडमी, केडी कैंपस और रवींद्र इंस्टीट्यूट शामिल हैं। स्टूडेंट्स को स्कूल के समय के बाद और वीकेंड पर क्लासरूम कोचिंग, लाइव सेशन, स्टडी मटीरियल और टेस्ट की तैयारी में सपोर्ट मिलेगा।

26 नवंबर से शुरू हो गईं फिजिकल कक्षाएं

इसे "दिल्ली की पब्लिक एजुकेशन में एक टर्निंग पॉइंट" बताते हुए, सूद ने कहा कि 30 अक्तूबर को हुए सीईटी- 2025 में 62,000 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। काउंसलिंग खत्म हो गई है और 26 नवंबर, 2025 से फिजिकल क्लास शुरू हो गई हैं।

इमोशनली सेफ लर्निंग माहौल की अहमियत को दोहराते हुए, मिनिस्टर ने कहा, "एजुकेशन सिर्फ मार्क्स के बारे में नहीं है; यह मेंटल वेलनेस, डिग्निटी और इंसानियत के बारे में है।" 

सभी को बराबर मौका देने के लिए सिस्टम विकसित किया जा रहा

उन्होंने आगे इस बात पर जोर दिया कि सरकार हर बच्चे के लिए सच में बराबर मौके पक्का करने के लिए एआई-इनेबल्ड क्लासरूम और ह्यूमन-सेंटर्ड एजुकेशन सिस्टम डेवलप कर रही है।

मिशन की मेरिटोक्रेटिक भावना पर जोर देते हुए, सूद ने कहा कि विद्या शक्ति मिशन टैलेंट को मजबूत बनाने, मेंटल वेलनेस की रक्षा करने और दिल्ली की एकेडमिक क्षमता को जमीनी स्तर पर अनलॉक करने का एक मूवमेंट है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed