सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   FMGE December 2025 Exam on January 17: Registration Starts on November 14 at natboard.edu.in

FMGE December 2025: दिसंबर की एफएमजीई परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी, देखें परीक्षा तिथि और पंजीकरण की समय सीमा

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Wed, 12 Nov 2025 08:31 PM IST
सार

FMGE December 2025: एनबीईएमएस ने एफएमजीई दिसंबर 2025 परीक्षा की तारीख जारी कर दी है। परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है। आवेदन प्रक्रिया 14 नवंबर दोपहर 3 बजे से शुरू होगी।
 

विज्ञापन
FMGE December 2025 Exam on January 17: Registration Starts on November 14 at natboard.edu.in
FMGE December 2025 (प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

FMGE December 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (FMGE) दिसंबर 2025 सत्र की परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, एफएमजीई दिसंबर 2025 परीक्षा 17 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी।

Trending Videos


ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 14 नवंबर 2025 को दोपहर 3 बजे से शुरू होगी, जो 4 दिसंबर 2025 रात 11:55 बजे तक चलेगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

क्या है एफएमजीई परीक्षा?

एफएमजीई परीक्षा उन भारतीय छात्रों के लिए होती है जिन्होंने विदेशी विश्वविद्यालयों से MBBS की पढ़ाई पूरी की है और भारत में डॉक्टर के रूप में पंजीकरण करवाना चाहते हैं। इस स्क्रीनिंग टेस्ट को पास करना अनिवार्य है ताकि उम्मीदवार देश में चिकित्सक के रूप में अभ्यास कर सकें।

NBEMS ने बताया कि विस्तृत जानकारी बुलेटिन और आवेदन फॉर्म 14 नवंबर को वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होगी।

 

प्रक्रिया तारीख
सूचना बुलेटिन जारी 14 नवंबर 2025
आवेदन फॉर्म भरने की तिथि 14 नवंबर (3 बजे) से 4 दिसंबर (11:55 बजे रात तक)
परीक्षा तिथि 17 जनवरी 2026
परिणाम जारी 17 फरवरी 2026

 

FMGE जून 2025 का परिणाम

FMGE जून 2025 सत्र में कुल 37,207 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 36,034 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से केवल 6,707 उम्मीदवार पास हुए। पास प्रतिशत लगभग 18% रहा जबकि असफलता दर 81.39% तक पहुंच गई। उत्तीर्ण होने के लिए उम्मीदवारों को कुल 300 अंकों में से कम से कम 150 अंक प्राप्त करना आवश्यक है।

प्रदर्शन कर रहे विदेशी ग्रेजुएट्स

इसी बीच, सैकड़ों विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट्स ने मंगलवार को नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। छात्रों ने आरोप लगाया कि उनके एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट वर्षों से वेरिफिकेशन के नाम पर रोके जा रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed