FMGE December 2025: दिसंबर की एफएमजीई परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी, देखें परीक्षा तिथि और पंजीकरण की समय सीमा
FMGE December 2025: एनबीईएमएस ने एफएमजीई दिसंबर 2025 परीक्षा की तारीख जारी कर दी है। परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है। आवेदन प्रक्रिया 14 नवंबर दोपहर 3 बजे से शुरू होगी।
विस्तार
FMGE December 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (FMGE) दिसंबर 2025 सत्र की परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, एफएमजीई दिसंबर 2025 परीक्षा 17 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी।
ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 14 नवंबर 2025 को दोपहर 3 बजे से शुरू होगी, जो 4 दिसंबर 2025 रात 11:55 बजे तक चलेगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
क्या है एफएमजीई परीक्षा?
एफएमजीई परीक्षा उन भारतीय छात्रों के लिए होती है जिन्होंने विदेशी विश्वविद्यालयों से MBBS की पढ़ाई पूरी की है और भारत में डॉक्टर के रूप में पंजीकरण करवाना चाहते हैं। इस स्क्रीनिंग टेस्ट को पास करना अनिवार्य है ताकि उम्मीदवार देश में चिकित्सक के रूप में अभ्यास कर सकें।
NBEMS ने बताया कि विस्तृत जानकारी बुलेटिन और आवेदन फॉर्म 14 नवंबर को वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होगी।
| प्रक्रिया | तारीख |
|---|---|
| सूचना बुलेटिन जारी | 14 नवंबर 2025 |
| आवेदन फॉर्म भरने की तिथि | 14 नवंबर (3 बजे) से 4 दिसंबर (11:55 बजे रात तक) |
| परीक्षा तिथि | 17 जनवरी 2026 |
| परिणाम जारी | 17 फरवरी 2026 |
FMGE जून 2025 का परिणाम
FMGE जून 2025 सत्र में कुल 37,207 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 36,034 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से केवल 6,707 उम्मीदवार पास हुए। पास प्रतिशत लगभग 18% रहा जबकि असफलता दर 81.39% तक पहुंच गई। उत्तीर्ण होने के लिए उम्मीदवारों को कुल 300 अंकों में से कम से कम 150 अंक प्राप्त करना आवश्यक है।
प्रदर्शन कर रहे विदेशी ग्रेजुएट्स
इसी बीच, सैकड़ों विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट्स ने मंगलवार को नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। छात्रों ने आरोप लगाया कि उनके एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट वर्षों से वेरिफिकेशन के नाम पर रोके जा रहे हैं।