सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   GSEB TST 2026: Online Applications Start Tomorrow, Winners’ Prize Money Directly in Bank

GSEB TST 2026: कक्षा 9वीं के छात्रों के लिए टीएसटी की घोषणा, कल से करें आवेदन; पुरस्कार राशि भी सीधे खाते में

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Fri, 14 Nov 2025 04:18 PM IST
सार

GSEB TST 2026 Registration: गुजरात बोर्ड ने कक्षा 9 के छात्रों के लिए पैशन सर्च टेस्ट की घोषणा की है। छात्र 15 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मेरिट में आने वाले छात्रों की पुरस्कार राशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी।

विज्ञापन
GSEB TST 2026: Online Applications Start Tomorrow, Winners’ Prize Money Directly in Bank
(प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

GSEB TST 2026: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB), गांधीनगर ने कक्षा 9 के छात्रों के लिए पैशन सर्च टेस्ट (TST) 2026 की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा 28 जनवरी, 2026 को आयोजित की जाएगी। 

Trending Videos


छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 नवंबर से 30 नवंबर, 2025 तक उपलब्ध रहेगी। आवेदन केवल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org या prakharata.gseb.org के माध्यम से किया जा सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

पुरस्कार राशि सीधे खाते में

बोर्ड अपनी वेबसाइट पर टीएसटी का आवेदन कैसे भरना है, इसके लिए पूरी जानकारी देगा। स्कूलों से कहा गया है कि वे देखें कि छात्र अपनी व्यक्तिगत और बैंक की जानकारी सही-सही भरें। इसमें छात्र का नाम, बैंक खाता नंबर, शाखा का नाम और IFSC कोड सही होना जरूरी है, ताकि बाद में किसी भी प्रकार की समस्या न हो।

जीएसईबी ने बताया कि जो छात्र मेरिट लिस्ट में आएंगे, उनकी पुरस्कार राशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी। स्कूलों को चाहिए कि वे इस बात का ध्यान रखें और छात्रों को सही तरीके से गाइड करें।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gseb.org या prakharata.gseb.org पर जाएं।
  • अगर आप पहले से पंजीकृत नहीं हैं, तो “New Registration” पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी जानकारी दर्ज करें।
  • बैंक विवरण (खाता संख्या, IFSC कोड, बैंक शाखा आदि)
  • ध्यान दें कि बैंक विवरण ठीक वैसे ही भरें जैसे आपकी पासबुक में है।
  • सभी जानकारी सही भरने के बाद फॉर्म सबमिट करें। ऑनलाइन भुगतान माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करें।
  • सबमिट करने के बाद आवेदन का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed