सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   JU not to admit diploma students to 2nd yr of BTech courses this session due to delay in JELET

JELET: डिप्लोमा वाले छात्रों को झटका! जेईएलईटी में देरी के चलते JU ने बीटेक द्वितीय वर्ष में लेटरल-एंट्री रोकी

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Tue, 02 Dec 2025 03:27 PM IST
सार

WBJEEB: जादवपुर विश्वविद्यालय ने घोषणा की है कि परीक्षा समय पर न होने के कारण बीटेक के दूसरे वर्ष में लेटरल-एंट्री फिलहाल स्थगित रहेगी, जिससे कई अभ्यर्थियों की प्रवेश प्रक्रिया प्रभावित हुई है।

विज्ञापन
JU not to admit diploma students to 2nd yr of BTech courses this session due to delay in JELET
जादवपुर विश्वविद्यालय - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

JELET: जादवपुर विश्वविद्यालय ने इस बार डब्ल्यूबीजेईई बोर्ड द्वारा जेईएलईटी परीक्षा कराने में हुई देरी की वजह से फैसला लिया है कि इंजीनियरिंग डिप्लोमा वाले छात्रों को बीटेक के दूसरे वर्ष में सीधे प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यानी इस शैक्षणिक सत्र में लैटरल-एंट्री के जरिए B.Tech के दूसरे साल में एडमिशन नहीं होंगे।

Trending Videos


जेईएलईटी का आयोजन इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी और फार्मेसी पाठ्यक्रमों में चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम के दूसरे वर्ष (तीसरे सेमेस्टर) में प्रवेश के लिए किया जाता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

बीएससी और डिप्लोमा धारक छात्र होंगे प्रभावित

जेयू में, बीएससी उत्तीर्ण करने वाले और इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त करने वाले छात्रों को पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है, यदि वे जेईएलईटी के लिए अर्हता प्राप्त करते हैं, जो अक्टूबर के निर्धारित महीने में आयोजित नहीं किया गया था, और इस बारे में उच्च शिक्षा विभाग से अभी तक कोई बयान नहीं आया है।

जेयू अधिकारी ने कहा, "चूंकि इस वर्ष जेईएलईटी में अत्यधिक देरी हुई है और चार वर्षीय बीटेक पाठ्यक्रम के लिए कक्षाएं पहले वर्ष में प्रवेश के बाद शुरू हो चुकी हैं, इसलिए इस बार हम जेईएलईटी उत्तीर्ण करने वाले डिप्लोमा छात्रों को प्रवेश नहीं दे सकते।"

परीक्षा व कैलेंडर में देरी से लेटरल-एंट्री पर रोक

अधिकारी ने कहा, "हम उन छात्रों के लिए दूसरे वर्ष की बीटेक परीक्षा में देरी नहीं कर सकते, जिन्हें पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (WBJEEB) के माध्यम से प्रथम वर्ष में प्रवेश मिला था। यह परीक्षा अगले सप्ताह निर्धारित है।"

उन्होंने कहा कि ओबीसी कोटे से संबंधित गतिरोध के कारण प्रथम वर्ष की कक्षाएं शुरू होने में पहले ही देरी हो चुकी है और यदि दूसरे वर्ष में प्रवेश अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया तो इससे पूरा शैक्षणिक कैलेंडर खतरे में पड़ जाएगा।

ओबीसी आरक्षण पर गतिरोध के कारण डब्ल्यूबीजेईई के परिणाम परीक्षा की तिथि से तीन महीने बाद अगस्त में प्रकाशित किए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed