सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   NEET PG Counselling 2025: MCC allows Indian-to-NRI nationality change till December 3, 8 AM

NEET PG Counselling 2025: नीट पीजी काउंसलिंग में मिली राष्ट्रीयता बदलने की छूट, कल सुबह आठ बजे तक मौका

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Tue, 02 Dec 2025 09:14 AM IST
सार

NEET PG Counselling 2025: एमसीसी ने नीट पीजी काउंसलिंग के उम्मीदवारों को अपनी राष्ट्रीयता में बदलाव की अनुमति दी है। इच्छुक उम्मीदवारों को 3 दिसंबर तक राष्ट्रीयता में बदलाव की अनुमति है। बदलाव ईमेल के माध्यम से किया जाएगा।
 

विज्ञापन
NEET PG Counselling 2025: MCC allows Indian-to-NRI nationality change till December 3, 8 AM
NEET PG Counselling 2025 - फोटो : Adobe Stock (अमर उजाला ग्राफिक्स)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

NEET PG Counselling 2025: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट (नीट पीजी) काउंसलिंग 2025 के दूसरे दौर में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को अपनी राष्ट्रीयता भारतीय से एनआरआई में बदलने की अनुमति दी है। निर्धारित समय सीमा के मुताबिक इच्छुक उम्मीदवार 3 दिसंबर सुबह 8 बजे तक ईमेल nri.adgmemcc1@gmail.com के माध्यम से अपनी राष्ट्रीयता में बदलाव कर सकते हैं।

Trending Videos


एमसीसी ने एक आधिकारिक नोटिस में कहा, "ऐसे उम्मीदवारों को भारतीय से एनआरआई में राष्ट्रीयता बदलने के अपने दावे के समर्थन में नीचे उल्लिखित अपने प्रासंगिक दस्तावेज ई-मेल nri.adgmemcc1@gmail.com के माध्यम से 3 दिसंबर 2025 को सुबह 08:00 बजे तक भेजने चाहिए।"

विज्ञापन
विज्ञापन

समय सीमा के बाद किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा

काउंसलिंग समिति ने छात्रों को सूचित किया है कि निर्धारित समय से पहले या बाद में प्राप्त मेल पर विचार नहीं किया जाएगा। नोटिस में आगे कहा गया है कि उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सभी दस्तावेज एक ही मेल में संलग्न करके, निर्धारित समय के भीतर भेजें। टुकड़ों में और दो प्रतियों में प्राप्त मेल पर विचार नहीं किया जाएगा।

NEET PG 2025 Counselling: राष्ट्रीयता परिवर्तन के लिए आवश्यक दस्तावेज

अभ्यर्थियों को निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे:

  • नीट पीजी 2025 एडमिट कार्ड
  • नीट पीजी 2025 स्कोरकार्ड
  • कक्षा 10 और 12 की अंकतालिकाएं और उत्तीर्णता प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • उम्मीदवार/प्रायोजक का पासपोर्ट (वैकल्पिक)
  • एनआरआई रिश्तेदार और उम्मीदवार के बीच संबंध का प्रमाण पत्र, जो सक्षम राजस्व प्राधिकारी द्वारा फैमिली ट्री के माध्यम से जारी किया गया हो।
  • एनआरआई स्थिति का प्रमाण: वैध पासपोर्ट या वीजा/निवास परमिट/वर्क परमिट या ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (ओसीआई) कार्ड/पीआईओ कार्ड, यदि लागू हो या सक्षम प्राधिकारी (दूतावास / भारतीय वाणिज्य दूतावास) द्वारा जारी एनआरआई प्रमाणपत्र।
  • एनआरआई रिश्तेदार द्वारा शपथ पत्र (नोटरीकृत) जिसमें यह कहा गया हो कि वे अध्ययन की अवधि के दौरान अभ्यर्थी के सम्पूर्ण पाठ्यक्रम शुल्क और रहने के खर्च को प्रायोजित करेंगे, तथा इसकी पुष्टि एनआरई (गैर-निवासी बाह्य) बैंक खाता पासबुक से की जानी चाहिए।

च्वॉइस फिलिंग 5 दिसंबर से शुरू होगी

एमसीसी नीट पीजी काउंसलिंग शेड्यूल 2025 के अनुसार, दूसरे राउंड के लिए पंजीकरण और चॉइस-फिलिंग 5 दिसंबर से शुरू होगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर एमडी, एमएस प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे।

एमसीसी का आधिकारिक नोटिस पीडीएफ...

राष्ट्रीय रूपांतरण के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को दिनांक 1.12.2025 के नोटिस के अनुलग्नक I में दिए गए प्रारूप में दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। अभ्यर्थियों को सभी दस्तावेज एक ही डाक द्वारा निर्धारित समय के भीतर भेजने होंगे। निर्धारित समय से पहले/बाद में प्राप्त डाक पर विचार नहीं किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed