Hindi News
›
Education
›
Success Stories
›
UPSC CSE Result 2021 Topper Gamini Singla Got Air 3 Know Story of UPSC Topper Achievement Read Here
{"_id":"6294c0c03609014b1a5fceb1","slug":"upsc-cse-result-2021-topper-gamini-singla-got-air-3-know-story-of-upsc-topper-achievement-read-here","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UPSC Topper Gamini Singla (Air 3): सेल्फ स्टडी से गामिनी बनीं यूपीएससी टॉपर, दो साल तक रोज इतने घंटे की थी पढ़ाई","category":{"title":"Success Stories","title_hn":"सफलताएं","slug":"success-stories"}}
UPSC Topper Gamini Singla (Air 3): सेल्फ स्टडी से गामिनी बनीं यूपीएससी टॉपर, दो साल तक रोज इतने घंटे की थी पढ़ाई
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Tue, 31 May 2022 04:26 PM IST
UPSC CSE Result 2021 Topper Gamini Singla (Air 3) : अपने दूसरे ही प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा पास ही नहीं बल्कि टॉप-3 में जगह बनाने वाली गामिनी ने अपनी सफलता का श्रेय मुख्य रूप से सेल्फ स्टडी और अपने पिता को दिया है।
UPSC CSE 2021 Topper Gamini Singla (Air 3): संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से 2021 के सिविल सेवा परीक्षा परिणाम (CSE Result 2021) जारी कर दिए गए हैं। परिणाम में पंजाब की गामिनी सिंगला ने तीसरी रैंक हासिल की है। अपने दूसरे ही प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा पास ही नहीं बल्कि टॉप करने वाली गामिनी ने अपनी सफलता का श्रेय मुख्य रूप से सेल्फ स्टडी और अपने पिता को दिया है।
कड़ी मेहनत से कुछ भी कर सकती हैं महिलाएं : गामिनी
सिविल सेवा परीक्षा 2021 में अपने चयन और तीसरी रैंक हासिल करने से उत्साहित गामिनी सिंगला ने सोमवार को कहा कि महिलाएं अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण के माध्यम से कुछ भी हासिल करने में सक्षम हैं। इस बार संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा घोषित सिविल सेवा परीक्षा 2021 के अंतिम परिणामों में श्रुति शर्मा, अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला ने परीक्षा में क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है।
देश के विकास और जनकल्याण में योगदान देना हैं
अपने दूसरे प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा पास करने को लेकर गामिनी कहती हैं कि मैं बहुत खुश हूं। यह एक सपने के सच होने जैसा है। मैंने भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) को चुना है। पंजाब के आनंदपुर साहिब से फोन पर बातचीत में गामिनी सिंगला ने कहा कि मैं देश के विकास और लोगों के कल्याण के लिए काम करना चाहती हूं।
Gamini Singla UPSC CSE 2021 Topper AIR 3 with Family
- फोटो : एएनआई
दिन में 9-10 घंटे पढ़ाई करती थीं
अपनी सफलता का राज साझा करते हुए गामिनी ने कहती हैं कि वह दिन में 9-10 घंटे पढ़ाई करती थीं। बकौल गामिनी, मैंने पटियाला में विनोद सर से कोचिंग भी ली। परीक्षा की तैयारी के लिए मैंने ज्यादातर समय सेल्फ स्टडी की और आखिर में मैं सफल हो गई। गामिनी ने कहा कि मेरे पिता ने परीक्षा की तैयारी में मेरी मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गामिनी के माता-पिता हिमाचल प्रदेश सरकार में चिकित्सा अधिकारी के तौर पर कार्यरत हैं।
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 में 685 उम्मीदवार क्वालीफाई
परीक्षा में शीर्ष तीन रैंक प्राप्त करने वाली महिलाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि महिलाएं अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण के माध्यम से कुछ भी हासिल करने में सक्षम हैं। गामिनी ने कंप्यूटर विज्ञान में बीटेक किया हुआ है।
उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा के लिए वैकल्पिक विषय के रूप में समाजशास्त्र को चुना था। बता दें कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 के अंतिम परिणाम में कुल 685 उम्मीदवारों - 508 पुरुषों और 177 महिलाओं ने क्वालीफाई किया है। आयोग ने विभिन्न केंद्रीय सेवाओं में नियुक्ति के लिए उनके नामों की सिफारिश भी कर दी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।