आजमगढ़ जिले में यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में दूसरे उम्मीदवार की जगह परीक्षा देने आए डमी कैंडिडेट को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के तेरही स्थित शिवाजी पीजी कॉलेज में आरोपी सूरज, मेहनाजपुर क्षेत्र के बरवा निवासी अखिलेश यादव पुत्र कल्पनाथ यादव की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया है। आरोपी ने चकमा देने के लिए आधार कार्ड और प्रवेश-पत्र पर अपनी फोटो चिपका रखी थी। परीक्षा केंद्र में सख्त जांच के दौरान यह बात पकड़ में आ गई। पूछताछ में आरोपी ने 15 हजार में सौदे की बात स्वीकार की है। आरोपी सूरज पुत्र धर्मनाथ, पटना (बिहार) के आलमगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है। एसडीएम के निर्देश पर आरोपी को पुलिस हिरासत में रखा गया है।
वहीं जौनपुर जिले से भी दूसरी पाली की परीक्षा शुरू होने तक तीन बोगस उम्मीदवार पकड़े गए हैं। तीनों ही बिहार के निवासी बता जाते हैं। इनमें एक महिला भी शामिल है। जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के राम निरंजन इंटर कॉलेज कजगांव से पुलिस ने एक युवक राजीव कुमार यादव पुत्र बालेश्वर यादव को पकड़ा है। वह बिहार के गया जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र ललियारी से है। वह बरेली के पंडरी खत्मा भोजीपुरा के जितेंद्र पाल गंगवार पुत्र मिथलेश कुमार की जगह परीक्षा देने आया था। इसके अलावा, एसटीएफ द्वारा पहली ही पाली में वैशाली (बिहार) निवासी पप्पू सिंह को, सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सहदेव इंटर कॉलेज सुल्तानपुर गौर में महेंद्र यादव की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया है। जबकि जलालपुर थाना क्षेत्र के बयालसी इंटर कॉलेज में दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान एक महिला बोगस उम्मीदवार को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पूछताछ में महिला ने दूसरे की जगह परीक्षा में बैठने की बात स्वीकारी है।
- नोएडा के एक परीक्षा केंद्र पर प्रदर्शन करते उम्मीदवार और अभिभावक।
नोएडा में सेक्टर-30 स्थित डीपीएस स्कूल परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने पहुंचे यूपी टीईटी के उम्मीदवारों का दावा है कि उन्हें एग्जाम हॉल में प्रवेश से रोक दिया गया है। एक उम्मीदवार ने बताया कि हमारे पास सभी दस्तावेज हैं, लेकिन वे चाहते हैं कि हम दस्तावेजों पर प्रिंसिपल के हस्ताक्षर द्वारा प्रमाणित वाली प्रतियां दिखाएं। अगर संबंधित व्यक्ति इलाहाबाद में है तो मैं इसे कैसे प्राप्त करूंगा। फिर भी अधिकारी हमें परीक्षा में उपस्थित नहीं होने दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Sarkari Naukri-Result Live 2022: एसएसएसी और आरएसएमएसएसबी ने निकालीं बंपर नौकरियां, ये हैं पात्रता और आवेदन प्रक्रिया
UPTET Exam 2021 Live Updates: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 2021 रविवार, 23 जनवरी को संपन्न हुई। हालांकि, परीक्षा के दौरान कई केंद्रों पर हंगामेदार स्थिति बनी रही। इसका कारण बनी, परीक्षा को लेकर प्रशासनिक सख्ती। वहीं, आजमगढ़ और जौनपुर जिलों में यूपीटेट परीक्षा के दौरान डमी कैंडिडेट भी पकड़े गए हैं।
आजमगढ़ जिले में यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में दूसरे उम्मीदवार की जगह परीक्षा देने आए डमी कैंडिडेट को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के तेरही स्थित शिवाजी पीजी कॉलेज में आरोपी सूरज, मेहनाजपुर क्षेत्र के बरवा निवासी अखिलेश यादव पुत्र कल्पनाथ यादव की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया है। आरोपी ने चकमा देने के लिए आधार कार्ड और प्रवेश-पत्र पर अपनी फोटो चिपका रखी थी। परीक्षा केंद्र में सख्त जांच के दौरान यह बात पकड़ में आ गई। पूछताछ में आरोपी ने 15 हजार में सौदे की बात स्वीकार की है। आरोपी सूरज पुत्र धर्मनाथ, पटना (बिहार) के आलमगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है। एसडीएम के निर्देश पर आरोपी को पुलिस हिरासत में रखा गया है।
वहीं जौनपुर जिले से भी दूसरी पाली की परीक्षा शुरू होने तक तीन बोगस उम्मीदवार पकड़े गए हैं। तीनों ही बिहार के निवासी बता जाते हैं। इनमें एक महिला भी शामिल है। जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के राम निरंजन इंटर कॉलेज कजगांव से पुलिस ने एक युवक राजीव कुमार यादव पुत्र बालेश्वर यादव को पकड़ा है। वह बिहार के गया जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र ललियारी से है। वह बरेली के पंडरी खत्मा भोजीपुरा के जितेंद्र पाल गंगवार पुत्र मिथलेश कुमार की जगह परीक्षा देने आया था। इसके अलावा, एसटीएफ द्वारा पहली ही पाली में वैशाली (बिहार) निवासी पप्पू सिंह को, सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सहदेव इंटर कॉलेज सुल्तानपुर गौर में महेंद्र यादव की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया है। जबकि जलालपुर थाना क्षेत्र के बयालसी इंटर कॉलेज में दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान एक महिला बोगस उम्मीदवार को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पूछताछ में महिला ने दूसरे की जगह परीक्षा में बैठने की बात स्वीकारी है।
- नोएडा के एक परीक्षा केंद्र पर प्रदर्शन करते उम्मीदवार और अभिभावक।
नोएडा में सेक्टर-30 स्थित डीपीएस स्कूल परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने पहुंचे यूपी टीईटी के उम्मीदवारों का दावा है कि उन्हें एग्जाम हॉल में प्रवेश से रोक दिया गया है। एक उम्मीदवार ने बताया कि हमारे पास सभी दस्तावेज हैं, लेकिन वे चाहते हैं कि हम दस्तावेजों पर प्रिंसिपल के हस्ताक्षर द्वारा प्रमाणित वाली प्रतियां दिखाएं। अगर संबंधित व्यक्ति इलाहाबाद में है तो मैं इसे कैसे प्राप्त करूंगा। फिर भी अधिकारी हमें परीक्षा में उपस्थित नहीं होने दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Sarkari Naukri-Result Live 2022: एसएसएसी और आरएसएमएसएसबी ने निकालीं बंपर नौकरियां, ये हैं पात्रता और आवेदन प्रक्रिया
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।
Please wait...
Please wait...