सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Election ›   Did the 'Modi factor' work in the Bihar Assembly elections 2025? BJP base increase Opposition claims failed

Bihar Results 2025: क्या बिहार विधानसभा चुनाव में भी चला 'मोदी फैक्टर', BJP का जनाधार बढ़ा; विपक्ष के दावे फेल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: पवन पांडेय Updated Fri, 14 Nov 2025 12:56 PM IST
सार

Bihar Assembly Election Results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में क्या 'मोदी फैक्टर' चला? क्या केंद्र की नीतियों पर बिहार की जनता ने मुहर लगाई? इन सभी सवालों के जवाब अब सामने आने लगे हैं। बिहार में एनडीए ने पूर्ण बहुमत का जादुई आंकड़ा भी पार किया और भाजपा राज्य की अव्वल पार्टी बनने की ओर अग्रसर है।पढ़ें विशेष रिपोर्ट...

विज्ञापन
Did the 'Modi factor' work in the Bihar Assembly elections 2025? BJP base increase Opposition claims failed
बिहार में फिर NDA शासन - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 का पटाक्षेप होने वाला है। एनडीए एक बार फिर से राज्य में सरकार बनाने की ओर अग्रसर है। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी राज्य का सबसे बड़ा दल (सीटों के मामले में) बनकर उभरा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ भाजपा नेताओं ने राज्य में बड़े पैमाने पर ताबड़तोड़ रैलियां भी। वहीं केंद्रीय सरकार की नीतियों से भी जनता काफी प्रभावित होती दिखी है। पीएम मोदी ने बिहार में करीब नौ जनसभाएं की और जनता से संवाद किया।
Trending Videos


पीएम मोदी ने चुनाव से पहले मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत बिहार की 75 लाख महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में 10-10 हजार रुपये हस्तांतरित किए, वहीं तमाम केंद्रीय योजनाओं से भी राज्य की जनता लाभान्वित हुई और इसका असर विधानसभा चुनाव में साफ देखने को मिला है। चुनावी प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने राजद और कांग्रेस की तमाम उन असफलताओं का जिक्र किया, जो अक्सर विपक्ष के गले की फांस बनती है। पीएम मोदी जंगलराज के दिनों को भी जनता को याद दिलाया और एनडीए सरकार की तमाम योजनाओं को भी गिनवाया।
विज्ञापन
विज्ञापन


भाजपा के शीर्ष नेताओं ने संभाला मोर्चा
बिहार में गृह मंत्री अमित शाह ने 30 से ज्यााद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 12 से ज्यादा और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 10 से ज्यादा रैलियों को संबोधित किया। इस कड़ी में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी 30 से अधिक जनसभाएं संबोधित की। वहीं अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी बिहार में जमकर चुनाव प्रचार किया। सीएम योगी के बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने करीब 18 जनसभाएं कीं।

यह भी पढ़ें - Bihar Election Results 2025: नीतीश कुमार फिर बने महिलाओं के लाडले, आधी आबादी ने बदला बिहार चुनाव में खेल

सीएम नीतीश कुमार ने 80 से ज्यादा रैलियां
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव 2025 में 80 से ज्यादा जनसभाएं की हैं। इसमें सड़क मार्ग और हवाई मार्ग से की गई जनसभाएं भी शामिल हैं। सीएम नीतीश कुमार ने राज्य में करीब एक हजार किमी की यात्रा भी की है, इस दौरान उन्होंने करीब आठ विधानसभा क्षेत्रों में जनता से संवाद किया।

एनडीए के लिए चिराग पासवान ने झोंकी ताकत
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए नेताओं की तरफ से की गई जनसभाओं और रैलियों की बात की जाए तो इसमें लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने सबसे ज्यादा 180 से ज्यादा जनसभाएं की। वहीं एनडीए के गठबंधन दलों की बात की जाए तो हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने 32 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने 46 जन सभाओं को संबोधित किया।

यह भी पढ़ें - Bihar Election Result 2025: 'बिहार ने अमन-चैन के लिए वोट दिया', बिहार के रुझानों पर केंद्रीय मंत्री की टिप्पणी

बिहार विधानसभा चुनाव 2025
बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में हुआ है, जिसमें पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को हुई। वहीं मतदान की प्रतिशत की बात की जाए तो पहले चरण में जहां 65.08 फीसदी वोटिंग हुई, वहीं दूसरे चरण में बंपर 68.69 वोटिंग हुई है। राज्य के विधानसभा चुनाव में कुल मतदान प्रतिशत 67.13 दर्ज हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed