{"_id":"691479140501a741d802a771","slug":"2-rashmika-mandanna-in-viral-video-user-confused-started-trolling-her-2025-11-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"दो-दो रश्मिका देख हैरान हुए फैंस, डायरेक्टर का हाथ थामने पर हुईं ट्रोल; जानिए क्या है मामला?","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
दो-दो रश्मिका देख हैरान हुए फैंस, डायरेक्टर का हाथ थामने पर हुईं ट्रोल; जानिए क्या है मामला?
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Wed, 12 Nov 2025 05:40 PM IST
सार
Rashmika Mandanna Viral Video: सोशल मीडिया पर रश्मिका मंदाना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख कर यूजर्स कंफ्यूज हो रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
विज्ञापन
वायरल वीडियो का दृश्य
- फोटो : इंस्टाग्राम @pinkvillasouth
विज्ञापन
विस्तार
अभिनेत्री रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी नई फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' को लेकर चर्चा में हैं। ऐसे में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रश्मिका मंदाना फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' के डायरेक्टर के साथ नजर आ रही हैं। वीडियो को लेकर कुछ यूजर्स कंफ्यूज हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि वीडियो में दो-दो रश्मिका हैं, तो कुछ यूजर्स रश्मिका के व्यवहार को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।
Trending Videos
वीडियो में क्या है?
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि निर्देशक राहुल बैठे हुए हैं। वह अपने पास बैठी महिला का हाथ पकड़े हुए हैं। दोनों गर्मजोशी से बातें कर रहे हैं। इतने में कैमरा दूसरी तरफ घूमता है। इसमें एक महिला लाल कपड़ों में नजर आ रही है। महिला राहुल को और उनके साथ बैठी महिला को देख रही है। इस पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि निर्देशक राहुल बैठे हुए हैं। वह अपने पास बैठी महिला का हाथ पकड़े हुए हैं। दोनों गर्मजोशी से बातें कर रहे हैं। इतने में कैमरा दूसरी तरफ घूमता है। इसमें एक महिला लाल कपड़ों में नजर आ रही है। महिला राहुल को और उनके साथ बैठी महिला को देख रही है। इस पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं।
View this post on Instagram
विज्ञापन
विज्ञापन
यूजर्स कंफ्यूज
वीडियो को देख कर कई यूजर्स कंफ्यूज हैं। उनका कहना है कि वीडियो में दो-दो रश्मिका हैं। एक यूजर ने लिखा है 'लाल कपड़ों में बैठी महिला रश्मिका है।' एक दूसरे यूजर ने पूछा है 'दो रश्मिका?' एक और यूजर ने लिखा 'दूसरी महिला अन्ना सैमुएल है।' एक और यूजर ने लिखा है 'वह दिमागी तौर से शायद किसी दूसरे पर फिदा है।'
वीडियो को देख कर कई यूजर्स कंफ्यूज हैं। उनका कहना है कि वीडियो में दो-दो रश्मिका हैं। एक यूजर ने लिखा है 'लाल कपड़ों में बैठी महिला रश्मिका है।' एक दूसरे यूजर ने पूछा है 'दो रश्मिका?' एक और यूजर ने लिखा 'दूसरी महिला अन्ना सैमुएल है।' एक और यूजर ने लिखा है 'वह दिमागी तौर से शायद किसी दूसरे पर फिदा है।'
रश्मिका हुईं ट्रोल
वहीं कुछ यूजर्स को लग रहा है कि रश्मिका मंदाना ने राहुल का हाथ पकड़ा हुआ है। ऐसे में वह उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है 'क्या उनके हाथ इस तरह होने चाहिए?' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'यह फिल्म पाने का तरीका है।' एक और यूजर ने लिखा है 'फिल्म इंडस्ट्री में शर्मनाक। एक्ट्रेस अपनी गरिमा बचा कर नहीं रख सकती।'
वहीं कुछ यूजर्स को लग रहा है कि रश्मिका मंदाना ने राहुल का हाथ पकड़ा हुआ है। ऐसे में वह उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है 'क्या उनके हाथ इस तरह होने चाहिए?' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'यह फिल्म पाने का तरीका है।' एक और यूजर ने लिखा है 'फिल्म इंडस्ट्री में शर्मनाक। एक्ट्रेस अपनी गरिमा बचा कर नहीं रख सकती।'
द गर्लफ्रेंड टीजर
- फोटो : इंस्टाग्राम-@rashmika_mandanna
'द गर्लफ्रेंड' के बारे में
फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' सात नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसमें रश्मिका मंदाना के साथ दीक्षित शेट्टी हैं। इसके निर्देशक राहुल रविंद्रन हैं। इसके निर्माता विद्या कोप्पिनेडी और धीरज मोगीलिनेनी हैं। फिल्म पर दर्शक मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' सात नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसमें रश्मिका मंदाना के साथ दीक्षित शेट्टी हैं। इसके निर्देशक राहुल रविंद्रन हैं। इसके निर्माता विद्या कोप्पिनेडी और धीरज मोगीलिनेनी हैं। फिल्म पर दर्शक मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं।