सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Aishwarya Rai Confirms Aaradhya Bachchan Is Not On Social Media Flags Fake Profile Says Thanks For Your love

आराध्या बच्चन सोशल मीडिया पर हैं या नहीं? मां ऐश्वर्या राय ने बताया सच; बोलीं- ‘यह लोगों का प्यार है…’

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Tue, 09 Dec 2025 05:45 PM IST
सार

Aishwarya Rai On Aaradhya’s Social Media Account: इन दिनों आराध्या बच्चन के सोशल मीडिया अकाउंट को लेकर चर्चाएं चल रही हैं। कई लोग आराध्या के सोशल मीडिया पर होने का दावा कर रहे हैं। अब मां ऐश्वर्या राय ने खुद साफ किया है कि आराध्या सोशल मीडिया पर हैं या नहीं, जानिए उन्होंने क्या बताया…

विज्ञापन
Aishwarya Rai Confirms Aaradhya Bachchan Is Not On Social Media Flags Fake Profile Says Thanks For Your love
ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पिछले कुछ वक्त से आराध्या बच्चन के सोशल मीडिया पर होने को लेकर एक बहस चल रही है। सोशल मीडिया पर आराध्या बच्चन के नाम से अकाउंट है, जिसके बाद उनके सोशल मीडिया पर होने का दावा किया जा रहा है। अब खुद आराध्या की मां और अभिनेत्री ऐश्वर्य राय ने इस मामले में प्रतिक्रिया दी है। आराध्या बच्चन सोशल मीडिया पर हैं या नहीं, अब ऐश्वर्या ने खुद इस मामले में स्पष्ट कर दिया है। जानिए ऐश ने क्या कुछ बताया…

Trending Videos

आराध्या सोशल मीडिया पर नहीं है
रेड सी फिल्म फेस्टिवल में पहुंची अभिनेत्री ने यहां आराध्या बच्चन के सोशल मीडिया पर होने को लेकर चल रही चर्चाओं पर प्रतिक्रिया दी। आराध्या के फेक सोशल मीडिया अकाउंट को लेकर ऐश्वर्या ने कहा कि जो चीजें बाहर हैं, कभी-कभी लोग मान लेते हैं कि वह उनकी हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। मुझे लगता है कि कोई न कोई शुभचिंतक जरूर है, जिसने इसे बनाया है। जाहिर है कि यह आराध्या, मेरे परिवार, मेरे पति और मेरे लिए प्यार की वजह से है। आपके इस प्यार के लिए धन्यवाद, लेकिन वह आराध्या नहीं हैं। आराध्या अभी सोशल मीडिया पर नहीं हैं। जो अकाउंट आराध्या के नाम से है, वह उनका नहीं है। ऐश्वर्या ने लोगों से ऐसे फेक अकाउंट से बचने का भी आग्रह किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

सिर्फ काम के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती हैं ऐश
सोशल मीडिया के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी ऐश्वर्या ने कहा कि मैं सोशल मीडिया का अधिक इस्तेमाल नहीं करती है। मैं सिर्फ काम के लिए ही सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती हूं। एक्ट्रेस ने कहा कि सोशल मीडिया की खासियत यह है कि यह आज जीवन का एक हिस्सा बन गया है। इसका इस्तेमाल एक मंच के रूप में किया जाता है जहां आप जुड़ सकते हैं, अपने काम को साझा कर सकते हैं। कंपनियां आपसे बात करना चाहती हैं। बेशक इसमें कई सारी अच्छी बातें हैं। हर कोई अपने फोन पर लगा रहता है और हर कोई उसमें डूबा रहता है।


यह खबर भी पढ़ेंः रेड फिल्म फेस्टिवल में पहुंचीं ऐश्वर्या, ऑडियंस से बोलीं अस्सलामु अलैकुम; लुक पर फैंस ने लुटाया प्यार

Aishwarya Rai Confirms Aaradhya Bachchan Is Not On Social Media Flags Fake Profile Says Thanks For Your love
ऐश्वर्या राय - फोटो : एक्स

सोशल मीडिया की जगह, आमने-सामने बात करना जरूरी
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के नुकसानों पर भी बात की। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया खुशहाली से ध्यान भटका सकता है। यह पहचानना जरूरी है कि यह वास्तव में आपके अस्तित्व का आधार नहीं है। आमने-सामने की बातचीत पर जोर देते हुए ऐश ने कहा कि अपने आस-पास के लोगों से, अपने सामने वाले व्यक्ति से बातचीत करें। सामने वाले व्यक्ति से पूरी तरह से अलग हो जाना और उस समय फोन पर किसी और बात का जवाब देना ज्यादा जरूरी समझना, एक तरह से असभ्यता है। अगर आप मुझे लाइक नहीं कर रहे हैं, मेरी पोस्ट नहीं देख रहे हैं, तो कोई बात नहीं। लेकिन अपने आस-पास के लोगों से बातचीत करें। यह बहुत जरूरी है। 

'पोन्नियिन सेलवन: 2' में नजर आई थीं ऐश्वर्या
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या राय आखिरी बार साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन: 2' में नजर आई थीं। मणिरत्नम द्वारा निर्देशित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी और फिल्म को क्रिटिक्स से भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। इसके बाद से ऐश्वर्या बड़े पर्दे से फिलहाल दूर हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed