{"_id":"6910935e5d715a55af06ebb3","slug":"akon-india-tour-2025-chammak-challo-singer-arrives-in-delhi-with-wife-tomeka-thiam-ahead-of-concert-2025-11-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Akon India Tour 2025: कॉन्सर्ट से पहले दिल्ली पहुंचे 'छम्मक छल्लो' के गायक एकॉन, पत्नी के साथ दिए पोज","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Akon India Tour 2025: कॉन्सर्ट से पहले दिल्ली पहुंचे 'छम्मक छल्लो' के गायक एकॉन, पत्नी के साथ दिए पोज
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Sun, 09 Nov 2025 06:58 PM IST
सार
Akon India Tour 2025: 'छम्मक छल्लो' के गायक एकॉन भारत के तीन शहरों में परफॉर्म करेंगे। उनका पहला पड़ाव दिल्ली है। यहां परफॉर्म करने से पहले वह एयरपोर्ट पर अपनी पत्नी के साथ नजर आए।
विज्ञापन
पत्नी के साथ एकॉन
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
'छम्मक छल्लो' गाने के गायक एकॉन एक बार फिर भारत आए हैं। वह यहां तीन शहरों में परफॉर्म करेंगे। अमेरिकी सिंगर का पहला पड़ाव दिल्ली है। अपने कॉन्सर्ट से पहले गायक अपनी पत्नी टोमेका थियम के साथ राजधानी पहुंचे। आज दिल्ली में परफॉर्म करने के बाद एकॉन 14 नवंबर को बेंगलुरू में परफॉर्म करेंगे। इसके बाद 16 नवंबर को मुंबई में आखिरी परफॉर्म करेंगे।
Trending Videos
एयरपोर्ट के बाहर नजर आए एकॉन
गायक को अपनी पत्नी टोमेका थियम और अपनी टीम के सदस्यों के साथ दिल्ली हवाई अड्डे से बाहर निकलते हुए देखा गया। इस जोड़े ने बाहर स्वागत के लिए इंतजार कर रहे पैपराजी के लिए पोज दिए। जब पैपराजी ने पूछा कि क्या वह भारत वापस आकर उत्साहित हैं, तो एकॉन ने मुस्कुराते हुए कहा, 'लंबी उड़ान से मैं थक गया हूं'। इस पर उनकी पत्नी ने कहा, 'भारत, मैं तुमसे प्यार करती हूं!'
यह खबर भी पढ़ें: गाने लिखने में देर करते थे जावेद अख्तर, फराह ने लिया इस चीज का सहारा; पांच मिनट में लिख गया 'दर्द-ए-डिस्को'
गायक को अपनी पत्नी टोमेका थियम और अपनी टीम के सदस्यों के साथ दिल्ली हवाई अड्डे से बाहर निकलते हुए देखा गया। इस जोड़े ने बाहर स्वागत के लिए इंतजार कर रहे पैपराजी के लिए पोज दिए। जब पैपराजी ने पूछा कि क्या वह भारत वापस आकर उत्साहित हैं, तो एकॉन ने मुस्कुराते हुए कहा, 'लंबी उड़ान से मैं थक गया हूं'। इस पर उनकी पत्नी ने कहा, 'भारत, मैं तुमसे प्यार करती हूं!'
यह खबर भी पढ़ें: गाने लिखने में देर करते थे जावेद अख्तर, फराह ने लिया इस चीज का सहारा; पांच मिनट में लिख गया 'दर्द-ए-डिस्को'
एकॉन ने गाए बेहतरीन गाने
एकॉन ने 'राइट नाउ', 'आई वाना लव यू', 'स्मैक दैट', 'लोनली', 'ब्यूटीफुल' और 'डोंट मैटर' जैसे हिट गाने गाए हैं।
उन्होंने साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म 'रा. वन' का गाना छम्मक छल्लो गाया। यह गाना काफी मशहूर हुआ था। इस गाने पर शाहरुख खान और करीना कपूर ने शानदार डांस किया था।
एकॉन ने 'राइट नाउ', 'आई वाना लव यू', 'स्मैक दैट', 'लोनली', 'ब्यूटीफुल' और 'डोंट मैटर' जैसे हिट गाने गाए हैं।
उन्होंने साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म 'रा. वन' का गाना छम्मक छल्लो गाया। यह गाना काफी मशहूर हुआ था। इस गाने पर शाहरुख खान और करीना कपूर ने शानदार डांस किया था।