सनी देओल और जया बच्चन द्वारा पैप्स को फटकार लगाने के बाद, अब बिग बी ने किया ट्वीट; बोले- ‘कोई नैतिकता नहीं…’
Amitabh Bachchan: हाल ही में अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने नैतिकता पर सवाल उठाए हैं। अभिनेता का ये ट्वीट सनी देओल और जया बच्चन के द्वारा पैप्स को फटकार लगाने के बाद आया है। पढ़िए बिग बी ने क्या कहा।
विस्तार
सोशल मीडिया पर दिग्गज अभिनेता सनी देओल ने धर्मेंद्र के स्वास्थ्य को लेकर तरह-तरह की खबरों पर पैपराजी को खरीखोटी सुनाई थी। इसके अलावा बीते दिन अभिनेत्री जया बच्चन का भी एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वो पैपराजी को फटकार लगाती दिख रही थीं। अब बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने जो ट्वीट किया है, उसे इन्हीं घटनाओं से जोड़ा जा रहा है।
अमिताभ बच्चन ने कहा- ‘कोई नैतिकता नहीं’
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा, ‘नो एथिक्स, कोई भी आचार-नीति नहीं।’
T 5564 - no ethics .. कोई भी अचार-नीति नहीं
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 14, 2025
क्या बोले नेटिजंस?
बिग बी के इस ट्वीट के आते ही नेटिजंस की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। एक यूजर ने जया बच्चन का वायरल वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘मैडम के बारे में बोल रहे हैं।’ दूसरे यूजर ने ट्वीट किया, ‘बिल्कुल सही कहा आपने आचार नीति नहीं रहा। इसी पर तो हमें विचार नीति करना है। इसलिए कहता हूं थोड़ा ज्यादा बोलिए , चुप मत रहिए। क्योंकि ये अग्निपथ है अग्निपथ।’
Madam ke baare mein bol rahe hain... pic.twitter.com/pVTXopH9Cw
— Sapna Madan (@sapnamadan) November 14, 2025
बिल्कुल सही कहा आपने आचार – नीति नहीं रहा । इसी पर तो हमें विचार– नीति करना है। इसलिए कहता हूं थोड़ा ज्यादा बोलिए , चुप मत रहिए। क्योंकि ये अग्निपथ है अग्निपथ..... बुझे 😉
— Vijay S. (@vijaysarya) November 14, 2025
Context pic.twitter.com/kcAoGLV85J
— 🅰️ J (@EHuman0) November 14, 2025
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरा 12 साल का बेटा किसी दिन....', फिल्म 'जवान' एक्ट्रेस गिरिजा ओक ने एआई-मॉर्फ्ड तस्वीरों को लेकर जताई चिंता
क्या था सनी देओल और जया बच्चन का वायरल वीडियो?
इन दिनों दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत खराब है। अभिनेता के स्वास्थ्य को लेकर कई खबरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए। इसे लेकर अभिनेता सनी देओल ने पैपराजी पर नाराजगी व्यक्त की थी। इसके अलावा बीते दिन अभिनेत्री-राजनेता जया बच्चन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने पैप्स से कहा, 'आप लोग फोटो लो, बदतमीजी मत करो, ठीक है। चुप रहो, मुंह बंद रखो, फोटो लो, खतम।'