{"_id":"691462444e3a85343d0f62a9","slug":"bigg-boss-19-shehbaz-badesha-girlfriend-kashish-angry-on-farrhana-bhatt-2025-11-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bigg Boss 19: शहबाज बदेशा की बॉडी शेमिंग पर भड़कीं गर्लफ्रेंड, फरहाना भट्ट की लगा दी क्लास","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Bigg Boss 19: शहबाज बदेशा की बॉडी शेमिंग पर भड़कीं गर्लफ्रेंड, फरहाना भट्ट की लगा दी क्लास
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Wed, 12 Nov 2025 04:02 PM IST
सार
Shehbaz Badesha Angry on Farrhana Bhatt: बिग बॉस 19 के हालिया एपिसोड में एक बार फिर शहबाज और फरहाना भट्ट के बीच फाइट देखने को मिली, जहां फरहाना ने शहबाज की बॉडी शेमिंग कर दी। अब इसी पर शहबाज की गर्लफ्रेंड ने नाराजगी जताई है।
विज्ञापन
बिग बॉस 19
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' एक बार फिर विवादों के घेरे में है। इस बार मामला बॉडी शेमिंग से जुड़ा है। हाल ही के एपिसोड में कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट ने को-कंटेस्टेंट शहबाज बादशाह को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर दर्शकों ने नाराजगी जताई और खुद शहबाज की गर्लफ्रेंड कशिश ने भी खुलकर विरोध किया।
शहबाज की गर्लफ्रेंड ने जाहिर किया गुस्सा
मंगलवार को ऑन एयर हुए एपिसोड में घर का माहौल तब बिगड़ गया जब फरहाना ने अपने दिए गए काम- बर्तन धोने से इंकार कर दिया। घर के कैप्टन अमाल मलिक ने जब उन्हें काम करने के लिए कहा, तो बहस शुरू हो गई। इस दौरान शहबाज ने फरहाना को कहा कि वह काम से ध्यान न भटकाएं और जिम्मेदारी निभाएं। लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई। फरहाना ने जवाब में कहा – 'तू फेक है, तेरे सिर पर बाल नहीं हैं... गैंडा है तू।' इस टिप्पणी ने न सिर्फ घर का माहौल बिगाड़ा बल्कि दर्शकों को भी झकझोर दिया।
बॉडी शेमिंग पर हुई फरहाना की आलोचना
एपिसोड के बाद सोशल मीडिया पर शहबाज के फैंस ने फरहाना की आलोचना शुरू कर दी। वहीं शहबाज की गर्लफ्रेंड कशिश ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने लिखा- 'हर कोई बॉडी शेमिंग के खिलाफ बात करता है, लेकिन जब यही चीज बिग बॉस के घर में होती है, तब कोई आवाज नहीं उठाता। आज जब शहबाज को गैंडा और नकली बाल कहकर अपमानित किया गया, तब किसी कंटेस्टेंट ने कुछ नहीं कहा। यह नेशनल टेलीविजन पर लगातार हो रही बेइज्जती अस्वीकार्य है। मैं बिग बॉस और सलमान सर से निवेदन करती हूं कि इस पर सख्त कार्रवाई करें।'
यह खबर भी पढ़ें: Kajol: ‘शादी की होनी चाहिए एक्सपायरी डेट’, काजोल बोलीं- सही इंसान मिलने की क्या गारंटी? ट्विंकल ने जताई हैरानी
कशिश ने लगाई फरहाना की क्लास
कशिश ने अपने बयान में यह भी कहा कि सलमान खान पहले भी फरहाना को कई बार उसके व्यवहार को लेकर चेतावनी दे चुके हैं, लेकिन उसमें कोई सुधार नहीं आया। उन्होंने लिखा- 'कितनी शर्मनाक बात है कि चेतावनी मिलने के बाद भी कोई इतना नीचे गिर सकता है। उम्मीद है इस बार सख्त कदम उठाया जाएगा।'
मृदुल तिवारी हुए घर से बेघर
बता दें ‘बिग बॉस 19’ अब अपने फिनाले के करीब पहुंच चुका है और मुकाबला दिन-ब-दिन तीखा होता जा रहा है। फिलहाल घर में तान्या मित्तल, अमाल मलिक, गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, कुनिका सदानंद, शहबाज बादशाह, प्रणीत मोरे, अशनूर कौर और मालती चेहर मौजूद हैं। हाल ही में मृदुल तिवारी को मिड-इविक्शन में बाहर कर दिया गया है, हालांकि यह एपिसोड अभी प्रसारित नहीं हुआ है।
Trending Videos
शहबाज की गर्लफ्रेंड ने जाहिर किया गुस्सा
मंगलवार को ऑन एयर हुए एपिसोड में घर का माहौल तब बिगड़ गया जब फरहाना ने अपने दिए गए काम- बर्तन धोने से इंकार कर दिया। घर के कैप्टन अमाल मलिक ने जब उन्हें काम करने के लिए कहा, तो बहस शुरू हो गई। इस दौरान शहबाज ने फरहाना को कहा कि वह काम से ध्यान न भटकाएं और जिम्मेदारी निभाएं। लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई। फरहाना ने जवाब में कहा – 'तू फेक है, तेरे सिर पर बाल नहीं हैं... गैंडा है तू।' इस टिप्पणी ने न सिर्फ घर का माहौल बिगाड़ा बल्कि दर्शकों को भी झकझोर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बॉडी शेमिंग पर हुई फरहाना की आलोचना
एपिसोड के बाद सोशल मीडिया पर शहबाज के फैंस ने फरहाना की आलोचना शुरू कर दी। वहीं शहबाज की गर्लफ्रेंड कशिश ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने लिखा- 'हर कोई बॉडी शेमिंग के खिलाफ बात करता है, लेकिन जब यही चीज बिग बॉस के घर में होती है, तब कोई आवाज नहीं उठाता। आज जब शहबाज को गैंडा और नकली बाल कहकर अपमानित किया गया, तब किसी कंटेस्टेंट ने कुछ नहीं कहा। यह नेशनल टेलीविजन पर लगातार हो रही बेइज्जती अस्वीकार्य है। मैं बिग बॉस और सलमान सर से निवेदन करती हूं कि इस पर सख्त कार्रवाई करें।'
यह खबर भी पढ़ें: Kajol: ‘शादी की होनी चाहिए एक्सपायरी डेट’, काजोल बोलीं- सही इंसान मिलने की क्या गारंटी? ट्विंकल ने जताई हैरानी
कशिश ने लगाई फरहाना की क्लास
कशिश ने अपने बयान में यह भी कहा कि सलमान खान पहले भी फरहाना को कई बार उसके व्यवहार को लेकर चेतावनी दे चुके हैं, लेकिन उसमें कोई सुधार नहीं आया। उन्होंने लिखा- 'कितनी शर्मनाक बात है कि चेतावनी मिलने के बाद भी कोई इतना नीचे गिर सकता है। उम्मीद है इस बार सख्त कदम उठाया जाएगा।'
मृदुल तिवारी हुए घर से बेघर
बता दें ‘बिग बॉस 19’ अब अपने फिनाले के करीब पहुंच चुका है और मुकाबला दिन-ब-दिन तीखा होता जा रहा है। फिलहाल घर में तान्या मित्तल, अमाल मलिक, गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, कुनिका सदानंद, शहबाज बादशाह, प्रणीत मोरे, अशनूर कौर और मालती चेहर मौजूद हैं। हाल ही में मृदुल तिवारी को मिड-इविक्शन में बाहर कर दिया गया है, हालांकि यह एपिसोड अभी प्रसारित नहीं हुआ है।