{"_id":"6916e1db2210a578f30b17d6","slug":"bihar-election-result-2025-ritesh-pandey-singer-career-and-love-life-2025-11-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ritesh Pandey: भाजपा के लिए गाया था गाना, जनसुराज से लड़ा चुनाव, बड़ी मजेदार है डॉक्टर पत्नी और इनकी लव स्टोरी","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Ritesh Pandey: भाजपा के लिए गाया था गाना, जनसुराज से लड़ा चुनाव, बड़ी मजेदार है डॉक्टर पत्नी और इनकी लव स्टोरी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Fri, 14 Nov 2025 01:33 PM IST
सार
Bhojpuri Singer Ritesh Pandey: भोजपुरी सिनेमा के एक कलाकार रितेश पांडे ने भी बिहार चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई है। पिछले दिनों वह बिहार में चर्चा का विषय रहे। जानिए, इस सिंगर के करियर और लव लाइफ के बार में भी।
विज्ञापन
रितेश पांडे
- फोटो : इंस्टाग्राम@ritesh_pandey_official
विज्ञापन
विस्तार
भाेजपुरी सिनेमा में बतौर गायक रितेश पांडे काफी सक्रिय रहे हैं। संगीत जगत में नाम कमाने के बाद उन्होंने राजनीति में किस्मत आजमाने की सोची। प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी से वह जुड़ गए। रितेश पांडे बिहार की करगहर विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं। आज उनकी किस्मत का फैसला भी होने वाला है। चुनाव परिणाम से पहले जानिए, उनके करियर और लव लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें।
Trending Videos
मल्टी टैलेंटेड हैं रितेश पांडे
भोजपुरी सिनेमा में रितेश पांडे सिर्फ एक सिंगर की पहचान नहीं रखते हैं, वह एक्टर भी हैं। माॅडलिंग भी कर चुके हैं। उन्होंने कई भोजपुरी फिल्मों में अभिनय किया है। बतौर सिंगर उनके एक गाने ‘हैलो कौन’ को यूट्यूब पर 1 बिलियन व्यूज मिल चुके हैं। साल 2020 में उनका गाना यूट्यूब म्यूजिक चार्ट पर पहले नंबर पर रहा। इससे पहले किसी भोजपुरी सॉन्ग को इतनी बार नहीं देखा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
नामी भोजपुरी एक्ट्रेस संग किया काम
रितेश पांडे ने भोजपुरी की नामी एक्ट्रेस संग काम किया है। उन्होंने रानी चटर्जी, अक्षरा सिंह, आम्रपाली दुबे और काजल राघवानी संग अभिनय किया है। भोजपुरी सिनेमा लवर्स के बीच वह काफी पॉपुलर हैं। खासकर रितेश पांडे की फीमेल फैन फॉलोइंग काफी है।
ये खबर भी पढ़ें: Bihar Election Result 2025: खेसारी-मैथिली से लेकर ज्योति सिंह और रितेश पांडे तक, जानें कौन आगे कौन पीछे?
रितेश पांडे
- फोटो : इंस्टाग्राम@ritesh_pandey_official
पहली नजर में हुआ प्यार
रितेश पांडे की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह शादी-शुदा हैं। वैशाली नाम की लड़की से साल 2021 में उन्होंने शादी की। वैशाली पेशे से डॉक्टर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रितेश ने वैशाली को एक इवेंट में देखा था और पहली नजर में उनसे प्यार कर बैठे थे। रितेश और वैशाली का एक प्यारा सा बेटा भी है।
रितेश पांडे की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह शादी-शुदा हैं। वैशाली नाम की लड़की से साल 2021 में उन्होंने शादी की। वैशाली पेशे से डॉक्टर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रितेश ने वैशाली को एक इवेंट में देखा था और पहली नजर में उनसे प्यार कर बैठे थे। रितेश और वैशाली का एक प्यारा सा बेटा भी है।