32 साल की उम्र में 70 की लगी यह सुंदरी बंगाली अभिनेत्री सुभाश्री गांगुली वैसे तो महज 32 साल की हैं लेकिन यह इस उम्र में 70 की क्यों नजर आ रही हैं आइए बताते हैं किसी कैरेक्टर को पूरी तरह से जीने के लिए अक्सर एक्टर्स क्या कुछ नहीं करते हैं, अब बंगाली एक्ट्रेस सुभाश्री गांगुली को ही देख लीजिए सुभाश्री गांगुली अपने अपकमिंग सीरीज में 70 साल की बूढ़ी के रोल में दिखाई देंगी वेब सीरीज इंदुबाला भाटर होटल का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ, जिसमें एक्ट्रेस के ट्रांसफॉर्मेशन ने सबको हिलाकर रख दिखा सुभाश्री गांगुली के ट्रांसफॉर्मेशन को देख हर कोई हैरान है सुभाश्री की यह अपकमिंग सीरीज आठ मार्च को Hoichoi पर स्ट्रीम होगी सुभाश्री गांगुली के फैंस उनकी इस सीरीज के स्ट्रीम होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं मनोरंजन