सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   american rapper Cardi B welcomes baby boy with boyfriend stefon diggs

कार्डी बी ने दिया बेटे को जन्म, अपने बॉयफ्रेंड स्टीफन डिग्स के साथ किया नन्हें मुन्ने का स्वागत

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अंजू बाजपेई Updated Fri, 14 Nov 2025 10:02 AM IST
सार

Cardi B Welcomes Baby Boy: अमेरिकी रैपर कार्डी बी ने अपने चौथे बच्चे, एक बेटे को जन्म दिया है। उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड स्टेफन डिग्स के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत किया।
 

विज्ञापन
american rapper Cardi B welcomes baby boy with boyfriend stefon diggs
कार्डी बी और स्टेफन डिग्स - फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कार्डी बी ने अपने जीवन का नया अध्याय शुरू किया है, जिसमें संगीत, प्यार और अब परिवार में एक नन्हा मेहमान भी शामिल हो गया है। 33 साल की रैपर कार्डी बी चार बच्चों की मां बन गई हैं। उन्होंने अपने चौथे बच्चे, एक बेटे, को जन्म दिया है, जिसकी पुष्टि उनके प्रतिनिधि ने की। प्रतिनिधि ने बताया कि कार्डी स्वस्थ और खुश हैं। यह बच्चा उनके प्रेमी, एनएफएल स्टार स्टीफन डिग्स के साथ उनका पहला बच्चा है।
Trending Videos

कार्डी बी ने शेयर किया वीडियो
कार्डी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर इस खुशखबरी की घोषणा की, जिसमें वह अपने नए एल्बम 'एम आई द ड्रामा?' के गाने 'हैलो' पर लिप-सिंक कर रही थीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि यह नया दौर उनके लिए चुनौतीपूर्ण लेकिन बहुत खास रहा। इसने उन्हें नया संगीत, नया एल्बम और अब एक नया बच्चा। कार्डी ने कहा कि यह सब उन्हें अपने बच्चों के लिए बेहतर बनने की प्रेरणा देता है। उन्होंने बताया कि अब वह खुद को और मजबूत बनाने पर ध्यान दे रही हैं। वह टूर की तैयारी कर रही हैं, अपने शरीर और दिमाग को संतुलित कर रही हैं और पहले से ज्यादा आत्मविश्वास महसूस कर रही हैं। कार्डी ने कहा, 'मैंने सीखा है, मैं ठीक हूं, और मैं उस महिला से प्यार करती हूं, जो मैं बन गई हूं।'

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Cardi B (@iamcardib)


विज्ञापन
विज्ञापन

चार बच्चों की मां बन चुकी हैं कार्डी बी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कार्डी और डिग्स ने 2024 के आखिर में डेटिंग की अफवाहों को हवा दी और मई 2025 में सेल्टिक्स बनाम निक्स गेम में पहली बार एक साथ नजर आए। कार्डी ने गर्भावस्था को निजी रखा, क्योंकि वह इसे अपने समय पर साझा करना चाहती थीं। आखिर में, कार्डी ने कहा, 'अब आप सब जान गए हैं, तो जाइए मेरे एल्बम को सपोर्ट करो। मैं अब चार बच्चों की मां हूं।'

कौन हैं कार्डी बी
कार्डी बी एक अमेरिकी रैपर, गीतकार और टेलीविजन व्यक्तित्व हैं, जिनका असली नाम बेल्कलिस मार्लेनिस अल्मांजर है। वे न्यूयॉर्क शहर में पैदा हुई और वहीं पली-बढ़ी हैं। वह अपनी बेबाक सार्वजनिक छवि, संगीत और प्रभावशाली व्यक्तित्व के लिए जानी जाती हैं। वह शुरुआत में वाइन (Vine) और इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट्स के कारण एक इंटरनेट सेलिब्रिटी बनीं। इसके बाद उन्होंने संगीत की दुनिया में पहचान बनाई। 

यह भी पढ़ें: बेटे के जन्म के बाद कटरीना कैफ को मिली अस्पताल से छुट्टी, वीडियो में पत्नी को घर ले जाते दिखे विक्की कौशल
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed