18वीं बार शादी करने के लिए तैयार हैं टीवी का यह एक्टर!

अमर उजाला

Thu, 6 July 2023

Image Credit : सोशल मीडिया

नकुल मेहता ने साल 2012 में जानकी पारेख से शादी की थी, इनसे इन्हें बेटा भी हुआ था

Image Credit : सोशल मीडिया

नकुल मेहता ने ऑफिशियल भले एक बार शादी की है, मगर पर्दे पर उन्होंने 17 बार फेरे लिए हैं

Image Credit : सोशल मीडिया

लेकिन अब  नकुल मेहता ने हालही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वह 18वीं बार शादी करने जा रहे हैं

Image Credit : सोशल मीडिया

'बड़े अच्छे लगते हैं' में राम बने नकुल मेहता एक बार फिर दिशा परमार से रील वेडिंग करने जा रहे हैं

Image Credit : सोशल मीडिया

नकुल मेहता ने इससे पहले 'इश्कबाज', 'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा' और 'बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 2' में कई बार शादी कर चुके हैं

Image Credit : सोशल मीडिया
नकुल मेहता ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि वह परदे पर 17 बार दूल्हा बनकर थक चुके हैं
Image Credit : सोशल मीडिया

वहीं अभिनेता एक बार फिर 'बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 3' में फिर से दिशा परमार को अपनी पत्नी बन्नने जा रहे हैं

Image Credit : सोशल मीडिया

चेतन आनंद की बदौलत मिला हिंदी सिनेमा को नया मुकाम

Social media
Read Now