18वीं बार शादी करने के लिए तैयार हैं टीवी का यह एक्टर! नकुल मेहता ने साल 2012 में जानकी पारेख से शादी की थी, इनसे इन्हें बेटा भी हुआ था नकुल मेहता ने ऑफिशियल भले एक बार शादी की है, मगर पर्दे पर उन्होंने 17 बार फेरे लिए हैं लेकिन अब नकुल मेहता ने हालही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वह 18वीं बार शादी करने जा रहे हैं 'बड़े अच्छे लगते हैं' में राम बने नकुल मेहता एक बार फिर दिशा परमार से रील वेडिंग करने जा रहे हैं नकुल मेहता ने इससे पहले 'इश्कबाज', 'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा' और 'बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 2' में कई बार शादी कर चुके हैं नकुल मेहता ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि वह परदे पर 17 बार दूल्हा बनकर थक चुके हैं वहीं अभिनेता एक बार फिर 'बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 3' में फिर से दिशा परमार को अपनी पत्नी बन्नने जा रहे हैं मनोरंजन