{"_id":"67051654d5b7ae53ad08c072","slug":"cardi-b-in-controversies-due-to-her-plastic-surgery-replied-to-trolls-saying-you-yourself-look-like-a-potato-2024-10-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Cardi B: लुक्स के कारण विवादों में घिरी कार्डी बी ने दिया ट्रोल्स को जवाब, बोलीं- तुम खुद आलू की तरह दिखती हो","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Cardi B: लुक्स के कारण विवादों में घिरी कार्डी बी ने दिया ट्रोल्स को जवाब, बोलीं- तुम खुद आलू की तरह दिखती हो
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: तनु चतुर्वेदी
Updated Tue, 08 Oct 2024 04:56 PM IST
सार
रैपर कार्डी बी अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहती हैं। कार्डी बी को हाल में सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। सोशल मीडिया यूजर्स ने उन पर प्लास्टिक सर्जरी कराने को लेकर बातें की थी। इस पर कार्डी बी ने जवाब दिया है।
विज्ञापन
कार्डी बी
- फोटो : इंस्टाग्राम @iamcardib
विज्ञापन
विस्तार
हॉलीवुड रैपर कार्डी बी को इन दिनों अपने लुक्स को लेकर काफी विवादों का सामना करना पड़ रहा है। लोग लगातार उनके लुक्स को लेकर चर्चा कर रहे थे। इस पर अब कार्डी बी की प्रतिक्रिया सामने आई है। कार्डी ने जवाब देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है।
अपने लुक्स के कारण होना पड़ा विवादों का शिकार
कार्डी ने लिखा, 'आप सभी को आराम करने की जरूरत है। ये मेरा शरीर है भले ही जैसा भी दिखता है'। मैं चाहती हूं कि आप सभी अपने दिमाग से सोचें। उन्होंने आगे कहा, 'आप सभी कुछ दिनों पहले ही मेरे शरीर की तारीफ कर रहे थे...क्या आप सभी को लगता है कि मैंने 2 दिन में सर्जरी करवा ली?'
एक यूजर ने इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी,'बेबी तुम अभी भी पागल दिखती हो, ऐसा लगता है कि तुम्हारा पेट फट जाएगा। हालांकि, तुम अभी कैसी दिखती हो, इस पर इतना ध्यान मत देना, तुमने अभी-अभी एक बच्चे को जन्म दिया है। कार्डी बी ने इस यूजर को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तुम खुद आलू की तरह दिखती हो, तुम मेरे मोटापे की बात कर रही हो'।
कार्डी बी ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए प्रशंसकों को खुशखबरी दी थी, कि उन्होंने बेटी को जन्म दिया है। इस पोस्ट में कार्डी अस्पताल में अपनी नवजात बेटी को गोद में लिए हुए हैं। उन्होंने कलरफुल रोब पहन रखा था। उन्होंने कैप्शन दिया, 'एक सुंदर बेटी'। पोस्ट में उनके पति ऑफसेट और उनके दो बच्चे कल्चर और वेव भी नजर आए। अन्य फोटोज में कार्डी बी अपनी बेटी को गोद में लेते हुए दिखीं। वह तस्वीरों में बच्ची को प्यार करती नजर आ रही हैं।
Trending Videos
अपने लुक्स के कारण होना पड़ा विवादों का शिकार
कार्डी ने लिखा, 'आप सभी को आराम करने की जरूरत है। ये मेरा शरीर है भले ही जैसा भी दिखता है'। मैं चाहती हूं कि आप सभी अपने दिमाग से सोचें। उन्होंने आगे कहा, 'आप सभी कुछ दिनों पहले ही मेरे शरीर की तारीफ कर रहे थे...क्या आप सभी को लगता है कि मैंने 2 दिन में सर्जरी करवा ली?'
विज्ञापन
विज्ञापन
Mithun Chakraborty: हाथ में प्लास्टर बांधे दादा साहब फाल्के सम्मान लेने पहुंचे मिथुन, जताई खुशी
ट्रोल्स को कार्डी बी ने दिया जवाबएक यूजर ने इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी,'बेबी तुम अभी भी पागल दिखती हो, ऐसा लगता है कि तुम्हारा पेट फट जाएगा। हालांकि, तुम अभी कैसी दिखती हो, इस पर इतना ध्यान मत देना, तुमने अभी-अभी एक बच्चे को जन्म दिया है। कार्डी बी ने इस यूजर को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तुम खुद आलू की तरह दिखती हो, तुम मेरे मोटापे की बात कर रही हो'।
Bollywoof Sisters: बॉलीवुड में चलता है इन बहनों का सिक्का, खूबसूरती को लेकर अभिनय तक होती है चर्चा
सितंबर में दिया है बेटी को जन्मकार्डी बी ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए प्रशंसकों को खुशखबरी दी थी, कि उन्होंने बेटी को जन्म दिया है। इस पोस्ट में कार्डी अस्पताल में अपनी नवजात बेटी को गोद में लिए हुए हैं। उन्होंने कलरफुल रोब पहन रखा था। उन्होंने कैप्शन दिया, 'एक सुंदर बेटी'। पोस्ट में उनके पति ऑफसेट और उनके दो बच्चे कल्चर और वेव भी नजर आए। अन्य फोटोज में कार्डी बी अपनी बेटी को गोद में लेते हुए दिखीं। वह तस्वीरों में बच्ची को प्यार करती नजर आ रही हैं।