{"_id":"6914d507d41da6c1e607c003","slug":"dharmendra-viral-video-of-hospital-family-members-crying-sunny-and-bobby-deol-got-emotional-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dharmendra: सोशल मीडिया पर वायरल धर्मेंद्र का वीडियो; गंभीर दिखा अभिनेता का हाल, मायूस दिखे परिजन","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Dharmendra: सोशल मीडिया पर वायरल धर्मेंद्र का वीडियो; गंभीर दिखा अभिनेता का हाल, मायूस दिखे परिजन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Thu, 13 Nov 2025 12:15 AM IST
सार
Dharmendra Viral Video: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की हालत में लगातार सुधार हो रहा है। बुधवार को परिवार के सदस्य एक्टर को अस्पताल से घर ले आए, जहां उनका इलाज जारी है। इसी बीच सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने फैंस की चिंता बढ़ा दी।
विज्ञापन
धर्मेंद्र
- फोटो : X
विज्ञापन
विस्तार
बीते कई दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती दिग्गत अभिनेता धर्मेंद्र बुधवार सुबह डिस्चार्ज होकर घर लाैटे। अस्पताल और परिवार की तरफ से जारी किए गए बयान में यह कहा गया कि अभिनेता की हालत में सुधार हो रहा है। डॉक्टर उनका घर से ही इलाज कर रहे हैं।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर लीक हुआ वीडियो
इसी बीच धर्मेंद्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसे देखकर फैंस की चिंता बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो धर्मेंद्र के घर का है जो सोशल मीडिया पर लीक हो गया। कई पैपराजी पेज ने इसे देर शाम अपलोड किया और फिर बाद में डिलीट भी कर दिया। इस बात की भी कोई जानकारी नहीं है कि यह वीडियो कब का है। ऐसे में अमर उजाला भी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
विज्ञापन
विज्ञापन
वीडियो में क्या है?
यह वीडियो धर्मेंद्र के लिए घर पर बनाए गए आईसीयू वार्ड का है। वीडियो में धर्मेंद्र बेड पर लेटे नजर आ रहे हैं। वो वेंटिलेटर पर हैं और उनकी हालत गंभीर नजर आ रही है। परिजन उनके आस पास खड़े हुए हैं। वीडियो में धर्मेंद्र के दोनों बेटे सनी देओल और बॉबी देओल बेहद मायूस नजर आ रहे हैं। वहीं धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर रोते हुए एक्टर के जल्द ठीक होने की दुआएं कर रही हैं। उन्हें अन्य परिजन संभाल रहे हैं।
वीडियो देख फैंस हुए चिंतित
इस वीडियो के सामने आने के बाद से एक बार फैंस की चिंता बढ़ा दी है। वीडियो में परिवार के सदस्य भी बेहद चिंतित नजर आ रहे हैं। हालांकि, इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि यह वीडियो कब का है।
इंडस्ट्री के कई सेलेब्स हाल जानने पहुंचे
89 वर्षीय अभिनेता धर्मेंद्र आज सुबह करीब साढ़े सात बजे ब्रीच कैंडी अस्पताल से जुहू स्थित आवास पर पहुंचे। उन्हें एंबुलेंस से घर लाया गया। छोटे बेटे बॉबी देओल अपने पिता को अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर घर लेकर आए। बुधवार दिनभर भी काजोल और अमिताभ बच्चन समेत इंडस्ट्री के कई सेलेब्स धर्मेद्र की सेहत का हाल जानने घर पहुंचे। फैंस उनके लिए लगातार दुआएं कर रहे हैं।