सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Dhurandhar Star Sara Arjun thanks casting director Mukesh Chhabra says You believed in me before world noticed

'यह सफर आशीर्वाद से कम नहीं', 'धुरंधर' की हीरोइन सारा अर्जुन ने कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबड़ा को कहा शुक्रिया

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Tue, 09 Dec 2025 04:35 PM IST
सार

Dhurandhar Actress Sara Arjun: इन दिनों फिल्म 'धुरंधर' की खूब चर्चा हो रही है। इसी के साथ फिल्म की हीरोइन सारा अर्जुन की भी जमकर तारीफ हो रही हैं। सारा ने इसका श्रेय कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबड़ा को देते हुए उनका शुक्रिया अदा किया है।

विज्ञापन
Dhurandhar Star Sara Arjun thanks casting director Mukesh Chhabra says You believed in me before world noticed
कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा-सारा अर्जुन - फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अभिनेत्री सारा अर्जुन ने रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'धुरंधर' में बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू किया है। उनके अभिनय की काफी तारीफ हो रही है। फिल्म में उन्होंने यमाली (राकेश बेदी) की बेटी एलीना का किरदार अदा किया है। उनके अभिनय और खूबसूरती ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया है। सारा ने फिल्म में काम करने का श्रेय कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा को देते हुए उनका शुक्रिया अदा किया है।

Trending Videos

Dhurandhar Star Sara Arjun thanks casting director Mukesh Chhabra says You believed in me before world noticed
सारा अर्जुन - फोटो : एक्स

'आपके यकीन ने सबकुछ बदल दिया'
सारा अर्जुन ने आज मंगलवार को इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने मुकेश छाबड़ा के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए एक लंबा नोट लिखा है। वे लिखती हैं, 'यह पोस्ट उस शख्स के लिए, जिसने मेरी जिंदगी का रास्ता बदल दिया। मेरे प्यारे मुकेश सर, कभी-कभी जिंदगी धीरे से पिता के साथ-साथ आपके रास्ते में एक और गाइड करने वाली मौजूदगी लाती है। कोई ऐसा जिसका विश्वास आपकी अपनी जड़ों की जगह नहीं लेता, बल्कि चुपचाप उन्हें मजबूत करता है। मेरे लिए, वह मौजूदगी आप हैं। आपने दुनिया को पता चलने से पहले ही मुझ पर इतना यकीन किया। चुपचाप किए गए आपके उस यकीन ने सब कुछ बदल दिया'। 
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Sara Arjun (@saraarjunn)




बोलीं-, 'आप सिर्फ मौके नहीं देते, बल्कि कुछ बनने की जगह देते हैं'
सारा ने आगे लिखा है, 'हर बार जब 'धुरंधर' की कास्टिंग की तारीफ होती है, तो मुझे बहुत गर्व होता है, क्योंकि आपकी समझ, आपके विजन और आपके दिल ने उस जादू को बनाया। आप वह देखते हैं, जो दूसरे अक्सर चूक जाते हैं। आप सिर्फ मौके नहीं देते, आप लोगों को कुछ बनने की जगह देते हैं। आपका पैशन मुझे बहुत प्रेरित करता है। हर दिन खुद से बेहतर करने की आपकी जो भूख है, वह कुछ ऐसी है, जिसे मैं सच में देखती हूं।

'सच्ची ताकत कभी शोर नहीं मचाती'
सारा लिखती हैं, 'ऐसे पल आते हैं, जब काम बैकग्राउंड में चला जाता है और जो बचता है वह है मौजूदगी। वह शांत ताकत। वह अनकहा भरोसा, जो मेरे दिल को स्थिर और सुरक्षित महसूस कराता है। आपने मुझे दिखाया है कि सच्ची ताकत कभी शोर नहीं मचाती, और असली विश्वास को एलान की जरूरत नहीं होती। यह बस वहीं खड़ा रहता है।
मुझमें एलीना को देखने के लिए धन्यवाद। उन पलों में मेरी हिम्मत बनाए रखने के लिए धन्यवाद, जिनका नाम मुझे कभी नहीं लेना पड़ा। विज्ञापन से लेकर 'धुरंधर' तक, यह सफर किसी आशीर्वाद से कम नहीं लगता'।

बॉक्स ऑफिस पर छाई 'धुरंधर'
सारा ने आगे लिखा है, 'मैं इसे इत्तेफाक नहीं, रहनुमा मानती हूं कि पिता का साया भी हो और साथ ही ऐसा हाथ भी जो थामना जानता हो। मुझे आप पर गर्व है और आपने मुझ पर जो विश्वास दिखाया, मैं उसका हमेशा सम्मान करूंगी। ढेर सारे प्यार के साथ शुक्रिया'। फिल्म 'धुरंधर' 05 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई। बॉक्स ऑफिस पर यह अच्छा प्रदर्शन कर रही है। तीसरे ही दिन फिल्म 300 करोड़ क्लब का हिस्सा बन गई।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed