'जटाधरा' को 'हक' से मिल रही कड़ी टक्कर; सोनाक्षी सिन्हा और यामी की फिल्म ने पांचवें दिन किया इतना कलेक्शन
Haq VS Jatadhara Collection: फिल्म 'हक' और 'जटाधरा' एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं। आज थिएटर्स में दोनों फिल्मों को पांच दिन हो गए हैं। जानिए बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन के मामले में इनका क्या हाल है?
विस्तार
कोर्टरूम ड्रामा फिल्म 'हक' 07 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसी दिन सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत 'जटाधरा' भी रिलीज हुई। यामी गौतम और इमरान हाशमी अभिनीत फिल्म 'हक' की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आई है। वहीं, सोनाक्षी की 'जटाधरा' खास असर नहीं छोड़ पाई। आज पांचवें दिन किस फिल्म ने कितना कारोबार किया? जानिए
फिल्म 'हक' का कलेक्शन
यामी गौतम और इमरान हाशमी अभिनीत फिल्म 'हक' ने ओपनिंग डे पर 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वीकएंड पर फिल्म के कलेक्शन में इजाफा हुआ। शनिवार को फिल्म ने 3.35 करोड़ और रविवार को 3.85 करोड़ रुपये कमाए। कल चौथे दिन सोमवार को इस फिल्म ने 1.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, खबर लिखे जाने तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक आज मंगलवार ने 33 लाख रुपये कमाए हैं। इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 10.33 करोड़ रुपये हो गया है।
सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू अभिनीत फिल्म 'जटाधरा' ने ओपनिंग डे पर 1.07 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। ओपनिंग डे पर 'जटाधरा' ने 1.07 करोड़ रुपये कमाए थे। शनिवार को 1.07 करोड़ और रविवार को 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। कल सोमवार को फिल्म का कारोबार लाखों में सिमट गया। फिल्म ने सिर्फ 55 लाख रुपये कमाए। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक आज मंगलवार को पांचवें दिन इस फिल्म ने 18 लाख रुपये कमाए हैं। फिल्म का टोटल कलेक्शन 4.12 करोड़ रुपये हो गया।
कौन सी फिल्म मजबूत स्थिति में?
फिल्म 'हक' सच्ची घटना पर आधारित है। इसका बजट भी काफी कम है। इस फिल्म को करीब 25 से 30 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। बजट को देखते हुए 'हक' ने अच्छा कलेक्शन किया है। वहीं, सोनाक्षी की फिल्म 'जटाधरा' का बजट करीब 70 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। मगर, बजट के अनुसार यह बहुत कमजोर स्थिति में है। 'हक' और 'जटाधरा' से तुलना करने में भी 'हक' मजबूत स्थिति में है।