सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Friday OTT Release: Jolly LLB 3 to Jurassic World Rebirth Dude Netflix JioHotstar and ZEE5

वीकएंड में ओटीटी पर लगेगा मनोरंजन का मेला, 'जॉली एलएलबी 3' से 'ड्यूड' तक; दस्तक देंगी ये फिल्में और सीरीज

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Fri, 14 Nov 2025 11:38 AM IST
सार

Friday OTT Release: सिनेमाघरों में 'हक' और 'जटाधारी' जैसी फिल्में लगी हुई हैं। मगर, घर बैठे सिनेमा देखने के शौकीनों को ओटीटी रिलीज का इंतजार रहता है। इस वीकएंड उनके लिए काफी कुछ दिलचस्प है डिजिटल रिलीज के पिटारे में...

विज्ञापन
Friday OTT Release: Jolly LLB 3 to Jurassic World Rebirth Dude Netflix JioHotstar and ZEE5
ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्में और सीरीज - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ओटीटी पर चर्चित सीरीज 'दिल्ली क्राइम' का तीसरा सीजन 13 नवंबर को रिलीज हो चुका है। इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है। वीकएंड की दस्तक के साथ ओटीटी पर फिल्में और सीरीज देखने को शौकीन यह जानने को उत्साहित रहते हैं कि इस हफ्ते क्या-क्या खास है? तो बता दें कि  सस्पेंस क्राइम-थ्रिलर से लेकर कॉमेडी तक इस हफ्ते काफी कुछ शानदार है। पढ़िए इस रिपोर्ट में

Trending Videos

Friday OTT Release: Jolly LLB 3 to Jurassic World Rebirth Dude Netflix JioHotstar and ZEE5
जॉली एलएलबी 3 - फोटो : सोशल मीडिया

'जॉली एलएलबी 3'
अक्षय कुमार और अरशद वारसी अभिनीत इस फ्रेंचाईजी की तीसरी फिल्म सितंबर में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। दर्शकों से इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली। अब यह ओटीटी पर भी दस्तक दे रही है। यह फिल्म 14 नवंबर से स्ट्रीम होगी। इसे नेटफ्लिक्स और जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

अविहितम
14 नवंबर को जियोहॉटस्टार पर यह फिल्म दस्तक दे रही है। मलयालम फिल्म ‘अविहितम’ में उत्तर केरल के एक छोटे गांव की कहानी दिखाई गई है, जहां दोस्तों का एक समूह घूमने जाता है और रास्ते में एक ऐसी घटना घटती है जो सबकी जिंदगी बदल देती है। गांव की रहस्यमयी पृष्ठभूमि और भावनात्मक ट्विस्ट से भरी यह फिल्म सामाजिक रिश्तों की परतें खोलती है। यह कहानी रूरल ड्रामा के साथ-साथ सस्पेंस का भी शानदार मिश्रण है।

Friday OTT Release: Jolly LLB 3 to Jurassic World Rebirth Dude Netflix JioHotstar and ZEE5
हॉलीवुड फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' - फोटो : एक्स (ट्विटर)

'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ'
जियो हॉटस्टार पर 14 नवंबर को आ रही है हॉलीवुड फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ'। डायनासोर की दुनिया में एक बार फिर धमाकेदार वापसी होने वाली है। कहानी एक फार्मा कंपनी के इर्द-गिर्द घूमती है जो डायनासोर के डीएनए से इंसानों की बीमारियों का इलाज ढूंढना चाहती है। लेकिन जब वैज्ञानिकों की टीम एक रहस्यमयी द्वीप पर पहुंचती है, तो शुरू होता है असली खतरा। सस्पेंस, साइंस और एक्शन का ये कॉम्बो फैंस के लिए बड़ा ट्रीट साबित होगा।

दशावतार 
14 नवंबर को जी5 पर आ रही है दशावतार। ‘दशावतार’ एक वृद्ध लोककला कलाकार बाबूली मेस्ट्री की कहानी है जो अपनी परंपरागत कला को बचाने के लिए जूझ रहा है। फिल्म में समाज और आधुनिकता के बीच संघर्ष को बहुत खूबसूरती से दिखाया गया है। यह फिल्म लोकसंस्कृति की आत्मा को छूती है और पुराने कलाकारों की व्यथा को आवाज देती है।

Friday OTT Release: Jolly LLB 3 to Jurassic World Rebirth Dude Netflix JioHotstar and ZEE5
इंस्पेक्शन बंगला - फोटो : वीडियो ग्रैब

इंस्पेक्शन बंगला
जी 5 पर 14 नवंबर को ये थ्रिलर सीरीज रिलीज हो रही है। केरल की पहली पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेशन थ्रिलर सीरीज ‘इंस्पेक्शन बंगला’ दर्शकों को डर और हंसी दोनों का स्वाद देगी। सब-इंस्पेक्टर शबरीश वर्मा जब अपने थाने को एक पुराने सरकारी बंगले में शिफ्ट करता है, तो वहां शुरू होती है रहस्यमयी घटनाओं की एक चेन। हॉरर और कॉमेडी का यह मिश्रण इस सीरीज को खास बनाता है।

Friday OTT Release: Jolly LLB 3 to Jurassic World Rebirth Dude Netflix JioHotstar and ZEE5
ड्यूड - फोटो : सोशल मीडिया

ड्यूड 
प्रदीप रंगनाथन की लव स्टोरी फिल्म 'ड्यूड' भी इस लिस्ट में शामिल है। यह फिल्म 14 नवंबर को ही रिलीज हो रही है। इसे नेटिफ्लिक्स पर देखा जा सकेगा। 'ड्यूड' एक तमिल रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जो इस महीने 17 अक्तूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। अब ओटीटी पर भी इसका लुत्फ उठाया जा सकता है। 

Friday OTT Release: Jolly LLB 3 to Jurassic World Rebirth Dude Netflix JioHotstar and ZEE5
इन योर ड्रीम्स - फोटो : सोशल मीडिया

इन योर ड्रीम्स
कल 14 नवंबर को वीकएंड की शुरुआत भी है और बाल दिवस भी है। अगर आप बच्चों के साथ फिल्म देखना चाहते हैं तो 'इन योर ड्रीम्स' भी इस बार पिटारे में है। यह 14 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इसकी कहानी इलियट और उसकी बहन स्टीवी की है। यह अमेरिकी एनिमेटेड एडवेंचर कॉमेडी फिल्म है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed