कुछ ही साल में टूट गई इन सितारों की शादी! अक्सर लोगों को लगता है कि शादी जीवन भर का साथ है, लेकिन वहीं कुछ शादियां चंद महीने भी नहीं टिक पाती है आइए आज आपको बॉलीवुड स्टार्स की वैसी शादियों के बारे में बताते हैं जो कुछ सालों में ही टूट गई बॉलीवुड के डांसिंग स्टार मिथुन चक्रवर्ती की पहली शादी आठ महीने में ही टूट गई थी 'फाइटर' फिल्म से सुर्खियां बटोर रहे करण सिंह ग्रोवर की भी पहली शादी एक साल के अंदर में ही टूटी थी खूबसूरत अभिनेत्री चाहत खन्ना शादी के आठ महीने बाद ही अपने पति से अलग हो गईं टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री सारा खान शादी के महज दो महीने के बाद ही अली मर्चेंट से अलग होकर रहने लगी थीं s