Manish Malhotra: कॉटन साड़ी पर चश्मा, मांग में सिंदूर; रेखा समेत कई सितारे मनीष मल्होत्रा की पार्टी में पहुंचे
Ganesh Chaturthi at Manish Malhotra's Residence: बुधवार 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर श्रद्धालुओं ने बप्पा का स्वागत किया। इंडस्ट्री में भी खूब रौनक देखने को मिली। डिजाइनर-प्रोड्यूसर मनीष मल्होत्रा के यहां विशेष उत्सव रहा।
विस्तार
गणेश चतुर्थी के अवसर पर बुधवार को कई सितारों ने बप्पा का स्वागत किया। सितारों ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ फोटोज शेयर कीं। कुछ हस्तियों के यहां गणपति उत्सव का भव्य आयोजन हुआ, जहां कई सितारे पहुंचे। डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर पर आयोजित गणपति उत्सव में कई फिल्मी हस्तियों ने शिरकत की और बप्पा के दर्शन किए।
चंकी पांडे और अनन्या पांडे भी पहुंचे
डिजाइनर से प्रोड्यूसर बन चुके मनीष मल्होत्रा हर वर्ष अपने यहां धूमधाम से गणपति उत्सव आयोजित करते हैं। उनके यहां तमाम सितारे बप्पा के दर्शन करने पहुंचते हैं। इस बार भी कई सेलेब्स पूजा करने डिजाइनर के घर पहुंचे। चंकी पांडे और अनन्या पांडे भी नजर आए।
एथनिक लुक में पहुंचीं नुसरत, हैदरी का स्टाइलिश लुक
अभिनेत्री नुसरत भरूचा और अदिति राव हैदरी भी मनीष मल्होत्रा के घर बप्पा के दर्शन करने पहुंचीं। नुसरत एथनिक लुक में बेहद खूबसूरत लगीं। अदिति पिंक कलर की ड्रेस में काफी स्टाइलिश लग रही हैं।
रेखा-उर्मिला मातोंडकर ने भी बढ़ाई रौनक
मनीष मल्होत्रा के यहां स्टार स्टड गणपति उत्सव में दिग्गज अदाकारा रेखा भी पहुंचीं। वे गोल्डन बॉर्डर वाली व्हाइट कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं। सिंदूर और जूड़ा से उन्होंने अपना लुक कंपलीट किया। उनके अलावा उर्मिला मातोंडकर भी नजर आईं। ये तस्वीरें मनीष मल्होत्रा ने शेयर की हैं।
जल्द रिलीज होगी मनीष के प्रोडक्शन की पहली फिल्म
मनीष मल्होत्रा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके प्रोडक्शन हाउस 'स्टेज 5' के बैनर तले बनी पहली फिल्म 'गुस्ताख इश्क' है। हाल ही में इसका टीजर रिलीज हुआ। इसमें विजय वर्मा और फातिमा सना शेख लीड रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म 25 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि मनीष के यहां आज बुधवार को गणपति उत्सव में विजय वर्मा भी पहुंचे।