इस फिल्म से बड़े परदे पर दमदार वापसी करेंगे गोविंदा, चीची ने खुद कहा- 'मेरे फैंस मुझे बेस्ट फॉर्म में देखेंगे'
Govinda Comeback To Big Screen: अभिनेता गोविंदा की अचानक तबीतय खराब होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, उन्हें छुट्टी मिल गई है। इस बीच उनके फैंस के लिए एक खुशखबरी भी है। अभिनेता दमदार अंदाज में बड़े पर्दे पर कमबैक करने वाले हैं। उन्होंने खुद आगामी फिल्म पर अपडेट दिया है।
विस्तार
अभिनेता गोविंदा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वजह है उनकी सेहत। बीती रात अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें मुंबई के जुहू स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक्टर को अब छुट्टी मिल गई है। उनका कहना है कि वे अब ठीक हैं। इस बीच चीची की सेहत को लेकर चिंतित फैंस को एक खुशखबरी भी मिली है। गोविंदा बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं।
क्या है गोविंदा की फिल्म का नाम?
अभिनेता गोविंदा 'दुनियादारी' नाम की फिल्म के साथ बड़े परदे पर वापसी कर रहे हैं। इसमें उन्हें गोविंदा का अब तक का बेस्ट अवतार देखने को मिलेगा। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में गोविंदा ने कहा कि वे चाहते हैं कि उनके प्रशंसक उन्हें इस फिल्म के जरिए एक बार फिर उनके बेस्ट फॉर्म में देखें। उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म किस बारे में होगी और दर्शक इससे क्या उम्मीद कर सकते हैं। लंबे अरसे बाद गोविंदा को परदे पर देखना फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा।
#WATCH | Mumbai: On getting discharged from the hospital, Bollywood Actor Govinda says, "... Exercising too much led to fatigue. I felt like I would faint. I thought I should get hospitalised and take precautions so that the problem does not increase... " pic.twitter.com/9gW60LCEWx
— ANI (@ANI) November 12, 2025
एक्टर ने फिल्म को लेकर दिया यह अपडेट
गोविंदा ने फिल्म पर अपडेट देते हुए कहा, 'मैं अभी जो फिल्म शुरू कर रहा हूं, उसका नाम 'दुनियादारी' है। मैं चाहता हूं कि लोग, खासकर मेरे फैंस, मुझे गोविंदा के बेस्ट फॉर्म में देखें। ठीक वैसे ही, जैसे उन्होंने मुझे पहले देखा है। मैं कहना चाहता हूं कि जब कोई व्यक्ति वफादार और ईमानदार होने के बावजूद विश्वासघात का सामना करता है, तभी उसे दुनिया के तौर-तरीके सही मायने में समझ आते हैं'।
कॉमेडी, डांस और गाना, फिल्म में होगा सबकुछ
गोविंदा ने आगे कहा, 'मेरी फिल्मों में कॉमेडी, गाने और डांस जैसी वो सारी चीजें होंगी, जो लोगों को पसंद हैं, लेकिन मैं चाहता हूं कि भारत और विदेश में लोग 'दुनियादारी' देखें और समझें कि हमारा देश असल में क्या है। जब लोग यह फिल्म देखेंगे, तो वे मुझे मेरे बेस्ट फॉर्म में देखेंगे। फिल्म को बेहतर बनाने की मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगा'।
सेहत को लेकर क्या बोले गोविंदा?
आज बुधवार को गोविंदा को जुहू स्थित क्रिटिकेयर एशिया मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन बाद में उन्हें छुट्टी दे दी गई। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अभिनेता ने मीडिया से बात की और अपनी सेहत पर अपडेट दिया। उन्होंने बताया कि ज्यादा काम के कारण उन्हें थकान हो गई थी। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैंने बहुत मेहनत की थी। मुझे थकान हो रही थी। मैं योग प्राणायाम करता था, लेकिन अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए मैंने भारी व्यायाम किया। मुझे लगता है कि योग और प्राणायाम करना अच्छा है। मैंने जरूरी दवाइयां ले ली हैं'।