बॉक्स ऑफिस पर ठंडी पड़ी 'जटाधरा', यामी गौतम और इमरान की 'हक' का क्या है हाल? जानिए सातवें दिन का कलेक्शन
Haq VS Jatadhara Collection: फिल्म 'हक' और 'जटाधरा' की रिलीज को आज गुरुवार को सात दिन पूरे हो गए हैं। दोनों फिल्में कमाई के मामले में कहां तक पहुंची हैं? जानिए इस रिपोर्ट में
विस्तार
यामी गौतम और इमरान हाशमी की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म 'हक' 07 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसी दिन सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू की 'जटाधरा' ने भी दस्तक दी। 'हक' अपनी कहानी के लिए तारीफ लूट रही है। वहीं, 'जटाधरा' दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। कलेक्शन के मामले में जानिए इनका हाल...
'हक' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म 'हक' की रिलीज को एक सप्ताह पूरा हो गया है। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1.75 करोड़ रुपये का कारोबार करके शुरुआत की। वीकएंड पर इस फिल्म ने बढ़त दर्ज करते हुए अच्छा कलेक्शन किया था। सोमवार को इसकी कमाई में गिरावट आनी शुरू हुई, मगर वीकडेज में भी यह औसत कलेक्शन कर रही है। कल बुधवार को फिल्म ने 1.15 करोड़ रुपये कमाए थे। आज गुरुवार को सातवें दिन फिल्म ने 86 लाख रुपये कमाए हैं। इस फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस 13.76 करोड़ रुपये हो गया है।
'जटाधरा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अभिषेक जयसवाल और वेंकट कल्याण के निर्देशन में बनी सुधीर बाबू , सोनाक्षी सिन्हा और दिव्या खोसला अभिनीत फिल्म 'जटाधरा' की हालत बॉक्स ऑफिस पर खस्ता है। 'हक' के सामने यह बेदम साबित हो गई है। चौथे दिन पहले सोमवार से ही फिल्म की कमाई लाखों में सिमट गई। कल बुधवार को इस फिल्म ने 60 लाख रुपये कमाए थे। वहीं, आज गुरुवार को सातवें दिन इस फिल्म ने 33 लाख रुपये कमाए। 'जटाधरा' का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5.47 करोड़ रुपये हो गया है।
'हक' आगे या 'जटाधरा'?
फिल्म 'हक' का निर्देशन सुपर्ण वर्मा ने किया है। यह सच्ची घटना पर बनी फिल्म है। फिल्म को करीब 25 से 30 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। बजट को देखते हुए फिल्म की कमाई रफ्तार नहीं पकड़ रही है। वीकडेज में यह औसत प्रदर्शन कर पा रही है। देखना दिलचस्प होगा कि वीकएंड पर इसमें कितना इजाफा होता है? वहीं, बात करें 'जटाधरा' की तो इसका बजट 70 करोड़ रुपये है। लागत के मामले में यह 'हक' से दोगुने से भी अधिक लागत में बनाई गई है। मगर, कमाई के मामले में यह बहुत नाजुक स्थिति में है और जल्द ही टिकट खिड़की से विदा ले सकती है।