'मेरा 12 साल का बेटा किसी दिन....', फिल्म 'जवान' एक्ट्रेस गिरिजा ओक ने एआई-मॉर्फ्ड तस्वीरों को लेकर जताई चिंता
Girija Oak Godbole On AI Morphed Photos: अभिनेत्री गिरिजा ओक गोडबोले ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने इस वीडियो में एआई-मॉर्फ्ड अश्लील तस्वीरों को लेकर चिंता व्यक्त की है।
विस्तार
गिरिजा ओक गोडबोले ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया और कहा, 'पिछले तीन दिनों से सोशल मीडिया पर जो कुछ हो रहा है, वह बिल्कुल पागलपन है।' उन्होंने कहा, 'मुझे बहुत सारा प्यार मिल रहा है... संदेश, फोन कॉल, मीम्स - इनमें से कुछ बेहद मजेदार और कुछ बहुत अश्लील हैं।'
गिरिजा ने आगे एआई का जिक्र करते हुए कहा, 'मेरी कुछ तस्वीरें एआई द्वारा छेड़छाड़ की गई हैं और अच्छी नहीं हैं। उनमें से कुछ मेरे एआई-मॉर्फ्ड वीडियो भी हैं, जो अच्छी नहीं लग रहे हैं। वह बेहद खराब हैं और यह मुझे परेशान कर रहे हैं।'
गिरिजा ने आगे कहा, 'मेरा एक बारह साल का बेटा है... आखिरकार, उसे ये तस्वीरें और वीडियो कभी न कभी सोशल मीडिया पर मिल ही जाएंगे। क्योंकि ये तस्वीरें हमेशा इंटरनेट पर रहेंगी। अपनी मां की ये अश्लील तस्वीरें वह एक देख लेगा और मुझे इसकी चिंता है। यह काफी डरावना है। हालांकि, दर्शकों को पता है कि ये फर्जी हैं।'
गिरिजा ओक गोडबोले को मराठी रंगमंच और सिनेमा में उनके काम के साथ-साथ 'तारे जमीन पर', 'लेडीज स्पेशल', 'इंस्पेक्टर जेंडे' और शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर 'जवान' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
यह भी पढ़ें: Bihar Election Result 2025: कौन हैं ज्योति सिंह? काराकाट सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर लड़ रही हैं चुनाव