'हां मुझे पता है...' करीना कपूर ने शेयर की सुबह वाली सेल्फी, फिल्म को लेकर खुद से पूछा खास सवाल?
Kareena Kapoor Khan Selfie: अभिनेत्री करीना कपूर खान ने आज सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी तीन सेल्फी शेयर की हैं। इन सेल्फी के साथ करीना ने अपनी फिल्म को लेकर खुद से कुछ अहम सवाल पूछे।
विस्तार
करीना कपूर ने आज इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी तीन सेल्फी शेयर कीं। ये तीनों सेल्फी कार के अंदर क्लिक की गई हैं। पहली सेल्फी में करीना सिंपल ब्लू रंग की शर्ट के साथ चश्मा लगाए नजर आ रही हैं। धूप की रोशन ने उनके चेहरे की चमक को और बढ़ा दिया है। पहली सेल्फी के साथ करीना ने लिखा, 'सुबह वाली सेल्फी'। इसके साथ करीना ने इंद्रधनुष और लाल दिल वाली इमोजी जोड़ी। दूसरी सेल्फी भी इसी लुक में है, लेकिन इसके साथ करीना ने लिखा, 'क्या मैंने आज की अपनी लाइनें याद की हैं।' वहीं करीना की तीसरी सेल्फी ब्लैक एंड व्हाइट है, जिसके साथ उन्होंने अपने ही सवाल का जवाब देते लिखा, 'जाहिर है, मुझे पता है वह क्या हैं...' मेघना गुलजार की फिल्म 'दायरा' पर काम कर रही हैं।
इन सेल्फी के अलावा करीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी कई सेल्फी शेयर की हैं, जिनमें कुछ उनकी फिल्म 'दायरा' की शूटिंग के लिए जाते वक्त की सेल्फी से लेकर सैफ और करिश्मा की कुछ प्यारी सेल्फी शामिल हैं। इसके साथ करीना ने कैप्शन में लिखा, 'मेरे जीवन के कुछ अंश।'
करीना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर बताया कि वह अपनी 68वीं फिल्म 'दायरा' की शूटिंग शुरू कर रही हैं। उन्होंने शूटिंग के पहले दिन की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, '68वीं फिल्म 'दायरा' का पहला दिन, सबसे शानदार मेघना गुलजार और पृथ्वीराज के साथ। प्यार और आशीर्वाद भेजें।' 'दायरा' का निर्देशक मेघना गुलजार कर रही हैं। इस फिल्म में करीना के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में हैं। 'दायरा' एक अपराध-ड्रामा थ्रिलर फिल्म है, जिसे मेघना गुलजार, यश और सीमा ने मिलकर लिखा है।
यह भी पढ़ें: 'किस किसको प्यार करूं' का पहला गाना 'फुर्र' हुआ रिलीज, गाने में दिखा कपिल शर्मा और हनी सिंह का स्वैग