सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   kareena kapoor khan asks a pertinent question as she heads for work film dayra

'हां मुझे पता है...' करीना कपूर ने शेयर की सुबह वाली सेल्फी, फिल्म को लेकर खुद से पूछा खास सवाल?

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अंजू बाजपेई Updated Fri, 14 Nov 2025 02:50 PM IST
सार

Kareena Kapoor Khan Selfie: अभिनेत्री करीना कपूर खान ने आज सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी तीन सेल्फी शेयर की हैं। इन सेल्फी के साथ करीना ने अपनी फिल्म को लेकर खुद से कुछ अहम सवाल पूछे।

विज्ञापन
kareena kapoor khan asks a pertinent question as she heads for work film dayra
करीना कपूर खान - फोटो : इंस्टाग्राम@kareenakapoorkhan
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'दायरा' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसी बीच आज उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल स्टोरी पर अपनी तीन सुंदर सेल्फी शेयर कीं। जिसमें वह कार में सूरज की रोशनी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इन तीनों सेल्फी के साथ करीना ने खुद से कुछ सवाल पूछे।
Trending Videos

करीना का पोस्ट
करीना कपूर ने आज इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी तीन सेल्फी शेयर कीं। ये तीनों सेल्फी कार के अंदर क्लिक की गई हैं। पहली सेल्फी में करीना सिंपल ब्लू रंग की शर्ट के साथ चश्मा लगाए नजर आ रही हैं। धूप की रोशन ने उनके चेहरे की चमक को और बढ़ा दिया है। पहली सेल्फी के साथ करीना ने लिखा, 'सुबह वाली सेल्फी'। इसके साथ करीना ने इंद्रधनुष और लाल दिल वाली इमोजी जोड़ी। दूसरी सेल्फी भी इसी लुक में है, लेकिन इसके साथ करीना ने लिखा, 'क्या मैंने आज की अपनी लाइनें याद की हैं।' वहीं करीना की तीसरी सेल्फी ब्लैक एंड व्हाइट है, जिसके साथ उन्होंने अपने ही सवाल का जवाब देते लिखा, 'जाहिर है, मुझे पता है वह क्या हैं...'  मेघना गुलजार की फिल्म 'दायरा' पर काम कर रही हैं।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

करीना का पोस्ट
इन सेल्फी के अलावा करीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी कई सेल्फी शेयर की हैं, जिनमें कुछ उनकी फिल्म 'दायरा' की शूटिंग के लिए जाते वक्त की सेल्फी से लेकर सैफ और करिश्मा की कुछ प्यारी सेल्फी शामिल हैं। इसके साथ करीना ने कैप्शन में लिखा, 'मेरे जीवन के कुछ अंश।'

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)


करीना का वर्कफ्रंट
करीना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर बताया कि वह अपनी 68वीं फिल्म 'दायरा' की शूटिंग शुरू कर रही हैं। उन्होंने शूटिंग के पहले दिन की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, '68वीं फिल्म 'दायरा' का पहला दिन, सबसे शानदार मेघना गुलजार और पृथ्वीराज के साथ। प्यार और आशीर्वाद भेजें।' 'दायरा' का निर्देशक मेघना गुलजार कर रही हैं। इस फिल्म में करीना के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में हैं। 'दायरा' एक अपराध-ड्रामा थ्रिलर फिल्म है, जिसे मेघना गुलजार, यश और सीमा ने मिलकर लिखा है।

यह भी पढ़ें: 'किस किसको प्यार करूं' का पहला गाना 'फुर्र' हुआ रिलीज, गाने में दिखा कपिल शर्मा और हनी सिंह का स्वैग
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed