{"_id":"692e882d3c7f72cd1604391a","slug":"krushna-abhishek-celebrates-wife-kashmera-birthday-write-lovely-msg-call-his-super-power-2025-12-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"कृष्णा अभिषेक ने पत्नी कश्मीरा को दी जन्मदिन की बधाई, लिखा- 'तुम मेरी सुपर पावर हो'","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
कृष्णा अभिषेक ने पत्नी कश्मीरा को दी जन्मदिन की बधाई, लिखा- 'तुम मेरी सुपर पावर हो'
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Tue, 02 Dec 2025 12:16 PM IST
सार
Krushna Abhishek On Kashmera Birthday: एक्टर कृष्णा अभिषेक ने मंगलवार को अपनी पत्नी और अभिनेत्री कश्मीरा शाह के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर बहुत प्यारा संदेश लिखा है। इसके साथ ही कृष्णा ने कश्मीरा को अपनी सुपर पावर बताया है।
विज्ञापन
कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह
- फोटो : इंस्टाग्राम@krushna30
विज्ञापन
विस्तार
मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस कश्मीरा शाह का आज जन्मदिन है। कश्मीरा आज अपना 53वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर कृष्णा ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के साथ कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही कृष्णा ने एक प्यार भरा नोट भी लिखा है। कृष्णा की इस पोस्ट पर फैंस भी कश्मीरा को जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं।
Trending Videos
कृष्णा का प्यार भरा पोस्ट
कृष्णा ने कश्मीरा और अपने दोनों जुड़वां बेटों (कृषांग और रयान) के साथ कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। इन तस्वीरों के साथ कृष्णा ने कैप्शन में लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो, मेरी दोस्त कश्मीरा। तुम नहीं जानती मैं तुमसे कितना प्यार करता हूं। तुम हमारी ताकत हो, हमारी सुपर पावर हो, हमारा लकी चार्म हो। तुम्हारे लिए ढेर सारी खुशियां और अच्छी सेहत की कामना करता हूं।'
कृष्णा ने कश्मीरा और अपने दोनों जुड़वां बेटों (कृषांग और रयान) के साथ कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। इन तस्वीरों के साथ कृष्णा ने कैप्शन में लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो, मेरी दोस्त कश्मीरा। तुम नहीं जानती मैं तुमसे कितना प्यार करता हूं। तुम हमारी ताकत हो, हमारी सुपर पावर हो, हमारा लकी चार्म हो। तुम्हारे लिए ढेर सारी खुशियां और अच्छी सेहत की कामना करता हूं।'
View this post on Instagram
विज्ञापन
विज्ञापन
कृष्णा ने किया प्यार का इजहार
आगे कृष्णा ने लिखा, 'तुम बिल्कुल वैसी ही रहो जैसी हो- बिना फिल्टर वाली, सच्ची और सीधी-सादी। जिंदगी से प्यार करो और हर पल को खास बनाओ। हमारी जिंदगी में आने के लिए थैंक यू। भगवान तुम्हें हमेशा खुश रखे। आई लव यू।'
आगे कृष्णा ने लिखा, 'तुम बिल्कुल वैसी ही रहो जैसी हो- बिना फिल्टर वाली, सच्ची और सीधी-सादी। जिंदगी से प्यार करो और हर पल को खास बनाओ। हमारी जिंदगी में आने के लिए थैंक यू। भगवान तुम्हें हमेशा खुश रखे। आई लव यू।'
सेलेब्स और फैंस ने कश्मीरा को दी जन्मदिन की बधाई
सेलेब्स और फैंस ने कश्मीरा को जन्मदिन की बधाई दी हैं। एक्ट्रेस तन्नाज ईरानी ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो प्यारे, कितनी प्यारी पोस्ट है। हमेशा प्यार और आशीर्वाद बना रहे।' तुषार कपूर, दिव्यांका त्रिपाठी दहिया और दीपशिखा ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो', एक फैन ने लिखा, 'कश्मीरा मैम बहुत सुंदर हैं, दिल की भी बहुत अच्छी है, आप लोग टॉम और जेरी की तरह हैं।' एक और फैन ने लिखा, 'दोनों साथ में बहुत प्यारे लग रहे हैं।'
सेलेब्स और फैंस ने कश्मीरा को जन्मदिन की बधाई दी हैं। एक्ट्रेस तन्नाज ईरानी ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो प्यारे, कितनी प्यारी पोस्ट है। हमेशा प्यार और आशीर्वाद बना रहे।' तुषार कपूर, दिव्यांका त्रिपाठी दहिया और दीपशिखा ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो', एक फैन ने लिखा, 'कश्मीरा मैम बहुत सुंदर हैं, दिल की भी बहुत अच्छी है, आप लोग टॉम और जेरी की तरह हैं।' एक और फैन ने लिखा, 'दोनों साथ में बहुत प्यारे लग रहे हैं।'
कृष्णा और कश्मीरा के बारे में
कृष्णा और कश्मीरा की मुलाकात एक फिल्म के सेट पर हुई थी। इसके बाद दोनों ने 2013 में शादी कर ली थी। इस समय दोनों साथ में टीवी शो 'लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट' (सीजन-3) कर रहे हैं। कृष्णा को कॉमेडी सर्कस और कपिल शर्मा शो जैसे कई कॉमेडी शोज से बहुत लोकप्रियता मिली है। वहीं कश्मीरा हिंदी-मराठी फिल्मों के साथ-साथ 'बिग बॉस सीजन-1', 'नच बलिए-3', और 'खतरों के खिलाड़ी-4' जैसे रियलिटी शोज में भी नजर आ चुके हैं। कश्मीरा को राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'जंगल' से भी काफी पहचान मिली थी।
यह भी पढ़ें: 'धुरंधर' के म्यूजिक लॉन्च पर रणवीर ने टाइटल ट्रैक पर किया धांसू डांस, वीडियो हुआ वायरल; फैंस ने दिया रिएक्शन
कृष्णा और कश्मीरा की मुलाकात एक फिल्म के सेट पर हुई थी। इसके बाद दोनों ने 2013 में शादी कर ली थी। इस समय दोनों साथ में टीवी शो 'लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट' (सीजन-3) कर रहे हैं। कृष्णा को कॉमेडी सर्कस और कपिल शर्मा शो जैसे कई कॉमेडी शोज से बहुत लोकप्रियता मिली है। वहीं कश्मीरा हिंदी-मराठी फिल्मों के साथ-साथ 'बिग बॉस सीजन-1', 'नच बलिए-3', और 'खतरों के खिलाड़ी-4' जैसे रियलिटी शोज में भी नजर आ चुके हैं। कश्मीरा को राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'जंगल' से भी काफी पहचान मिली थी।
यह भी पढ़ें: 'धुरंधर' के म्यूजिक लॉन्च पर रणवीर ने टाइटल ट्रैक पर किया धांसू डांस, वीडियो हुआ वायरल; फैंस ने दिया रिएक्शन