मलाइका अरोड़ा आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में मलाइका ने रैंप वॉक किया तो वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं। सोशल मीडिया पर वायरल होते इस वीडियो में मलाइका की तुलना शहनाज गिल से की जा रही है।
मलाइका अरोड़ा, शहनाज गिल
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
विस्तार
Follow Us
बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा अक्सर ही अपने लुक्स के चलते लाइमलाइट में बनी रहती हैं। मलाइका सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और आए दिन फैंस के साथ अपनी तस्वीरें साझा करती हैं। मलाइका को फैशन शोज में अक्सर रैंप वॉक करते हुए देखा जाता है। शुक्रवार को मलाइका ने रैंप वॉक किया तो वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं। सोशल मीडिया पर वायरल होते इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
दरअसल, मलाइका अरोड़ा शुक्रवार को डिजाइनर गोपी वैद के लिए येलो कलर के लहंगे में रैंप वॉक कर रही थीं। इस दौरान अभिनेत्री ने अपने लुक को मैचिंग चूड़ियां, टीका और बालों का बन बनाकर कंप्लीट किया था। इस लुक में वह खूबसूरत लग रही थीं, लेकिन वह वॉक करते हुए थिरकने लगी तो, कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आया और वह शहनाज गिल से मलाइका की तुलना करने लगे। ज्ञात हो कि शहनाज गिल ने डेरैंप वॉक करते हुए लाल लहंगे में डांस कर सुर्खियां बटोरी थीं।
मलाइका के इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'शहनाज को देखकर सब रैंप पर नाचने लगे हैं', तो दूसरे ने लिखा, 'शहनाज गिल को कॉपी कर रहे हैं बस, ओवर एक्टिंग बूढ़ी औरत।' इसके अलावा एक अन्य ने लिखा, 'टीवी और बॉलीवुड के सभी सितारे शहनाज गिल बनना चाहते हैं, लेकिन शहनाज एक ही है, वो शेरनी है।' वहीं, कुछ लोग मलाइका के लुक और डांस की तारीफ भी कर रहे हैं।
बता दें कि इस साल जून में बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल ने अहमदाबाद में एक फैशन शो में डेब्यू किया था। उन्होंने लाल रंग के लहंगे में दुल्हन के रूप में कपड़े पहने और दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के गाने पर डांस किया था। उनका यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।