ओटीटी नेटफ्लिक्स की किसी भी वेब सीरीज या फिल्म को स्मार्ट टीवी, मोबाइल या लैपटॉप पर खोलते ही सबसे पहले काले पर्दे पर नेटफ्लिक्स का एन लिखा आता है और उसके साथ ही एक आवाज सुनाई देती है, ‘टुडुम’। ये आवाज शुरू से नेटफ्लिक्स की पहचान रही है और अपनी इसी सिगनेचर ट्यून के नाम से नेटफ्लिक्स एक ग्लोबल फैन इवेंट करने जा रहा है। अगले महीने के आखिरी शनिवार को होने जा रहे इस इवेंट में नेटफ्लिक्स अपने वैश्विक कार्यक्रमों का पिटारा दर्शकों के सामने खोलने जा रहा है। इस दिन ओटीटी पर अगले कुछ महीनों में प्रसारित होने जा रही वेब सीरीज और ओरीजनल फिल्मों का खास झलकियां दिखाई जाएंगी।
नेटफ्लिक्स के इस फैन इवेंट का सीधा प्रसारण ऑनलाइन होगा और इस दौरान इन सीरीज और ओरीजनल फिल्मों में काम करने वाले सितारे न सिर्फ अपने किरदारों के बारे में बातें करेंगे बल्कि फैंस को अपनी इन कहानियों की खास बातें भी बताएगे। जानकारी के मुताबिक इस दिन नेटफ्लिक्स अपने 70 नए कार्यक्रमों का खुलासा करेगा और इनमें दुनिया भर में बन रही सामग्री की झलक पेश की जाएगी। इस दौरान इनके कलाकार शो के संचालकों से बातें करेंगे और इस दौरान उन कार्यक्रमों पर भी चर्चा की जाएगी जो इस ओटीटी के ग्राहकों का मनोरंजन करते रहे हैं।
नेटफ्लिक्स के इस कार्यक्रम में जिन प्रमुख कार्यक्रमों की झलकियां होने की जानकारी मिली है, उनमें ‘ब्रिजरटॉन’, ‘द क्राउन’, ‘कोबरा काइ’, ‘काउब्वॉय बेपॉप’, ‘द सैंडमैन’, ‘द विचर’ और ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ आदि शामिल हैं। इनके अलावा ‘आर्मी ऑफ थीव्स’, ‘बिग माउथ’, ‘कोलिन इन ब्लैक एंड व्हाइट’, ‘एमिली इन पेरिस’, ‘ला कासा डि पापेल’, ‘ओजार्क’ और ‘सेक्स एजूकेशन’ की झलकियां और इन पर बातचीत भी इस दिन के लिए प्रस्तावित कार्यक्रमों में शामिल हैं।
नेटफ्लिक्स के कार्यक्रमों को देखते रहे और इन्हें पसंद करते दर्शक इन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नेटफ्लिक्स के यूट्यूब चैनल और ट्विटर व ट्विच पर भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे देख सकेंगे। इस दौरान नेटफ्लिक्स पर आने वाली भारतीय और कोरियन सीरीज को लेकर भी अलग से एक खास सेक्शन रखा गया है।
विस्तार
ओटीटी नेटफ्लिक्स की किसी भी वेब सीरीज या फिल्म को स्मार्ट टीवी, मोबाइल या लैपटॉप पर खोलते ही सबसे पहले काले पर्दे पर नेटफ्लिक्स का एन लिखा आता है और उसके साथ ही एक आवाज सुनाई देती है, ‘टुडुम’। ये आवाज शुरू से नेटफ्लिक्स की पहचान रही है और अपनी इसी सिगनेचर ट्यून के नाम से नेटफ्लिक्स एक ग्लोबल फैन इवेंट करने जा रहा है। अगले महीने के आखिरी शनिवार को होने जा रहे इस इवेंट में नेटफ्लिक्स अपने वैश्विक कार्यक्रमों का पिटारा दर्शकों के सामने खोलने जा रहा है। इस दिन ओटीटी पर अगले कुछ महीनों में प्रसारित होने जा रही वेब सीरीज और ओरीजनल फिल्मों का खास झलकियां दिखाई जाएंगी।
नेटफ्लिक्स के इस फैन इवेंट का सीधा प्रसारण ऑनलाइन होगा और इस दौरान इन सीरीज और ओरीजनल फिल्मों में काम करने वाले सितारे न सिर्फ अपने किरदारों के बारे में बातें करेंगे बल्कि फैंस को अपनी इन कहानियों की खास बातें भी बताएगे। जानकारी के मुताबिक इस दिन नेटफ्लिक्स अपने 70 नए कार्यक्रमों का खुलासा करेगा और इनमें दुनिया भर में बन रही सामग्री की झलक पेश की जाएगी। इस दौरान इनके कलाकार शो के संचालकों से बातें करेंगे और इस दौरान उन कार्यक्रमों पर भी चर्चा की जाएगी जो इस ओटीटी के ग्राहकों का मनोरंजन करते रहे हैं।