सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Ram Gopal Varma apologizes to child artist Sushma Anand Akoju from the film Shiva after 36 years Know Why

36 साल बाद 'शिवा' फिल्म की इस चाइल्ड आर्टिस्ट से राम गोपाल वर्मा ने मांगी माफी, कहा- 'मुझ पर लालच हावी था'

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Wed, 12 Nov 2025 11:41 PM IST
सार

Ram Gopal Varma Shiva Film: साल 1990 में आई अक्किनेनी नागार्जुन अभिनीत फिल्म 'शिवा' 14 नवंबर को थिएटर्स में फिर दस्तक दे रही है। इस फिल्म का निर्देशन रामगोपाल वर्मा ने किया था। 'शिवा' में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में नजर आईं एक अभिनेत्री से वे हाल ही में माफी मांगते दिखे हैं।

विज्ञापन
Ram Gopal Varma apologizes to child artist Sushma Anand Akoju from the film Shiva after 36 years Know Why
रामगोपाल वर्मा-नागार्जुन-सुषमा आनंद - फोटो : X
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रामगोपाल वर्मा ने हाल ही में माफी मांगी है और माफी मांगी है अपनी साल 1990 में रिलीज हुई फिल्म 'शिवा' की बाल कलाकार से। वह बाल कलाकार अब बड़ी हो चुकी हैं और एआई व कॉग्निटिव साइंस में रिसर्च कर रही हैं। उनका नाम है सुषमा आनंद अकोजू। मगर, सवाल है कि रामगोपाल वर्मा ने सुषमा से माफी क्यों मांगी है?  पढ़िए इस रिपोर्ट में....

Trending Videos

सुषमा आनंद ने शेयर किया फिल्म का क्लिप
दरअसल, सुषमा आनंद ने अपने एक्स अकाउंट से फिल्म 'शिवा' की एक क्लिप शेयर की, जिसमें वे बाल कलाकार के रूप में नजर आ रही हैं। इस फिल्म में नागार्जुन लीड रोल में नजर आए। सुषमा को नागार्जुन के साथ साइकिल पर बैठे देखा जा सकता है। नागार्जुन तेज रफ्तार में साइकिल दौड़ा रहे हैं और एक कार उनका पीछा कर रही है। वे तेज रफ्तार में साइकिल चला रहे हैं और सुषमा डरी-सहमी साइकिल पर बैठी हैं। 
 


अब यूएसए में हैं सुषमा
उन्होंने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'फिल्म 'शिवा' का हिस्सा बनना एक खूबसूरत याद है। मुझे साइकिल के उस चेज एडवेंचर ने काफी प्रभावित किया था और मुझे आगे के इंटेलेक्चुअल प्रयासों और रोमांच के लिए तैयार किया। किसी जादुई चीज का हिस्सा बनकर मैं सुरक्षित और उत्साहित महसूस कर रही थी। 'शिवा' एक यादगार फिल्म बनी हुई है। रोमगोपाल वर्मा ने उनका यह ट्वीट अपने एक्स अकाउंट पर री-पोस्ट करते हुए लिखा है, 'यह 'शिवा' में साइकिल चेज सीन वाली लड़की है, जो अब बड़ी हो चुकी है। फिल्म में सुषमा काफी तनाव लिए डरी-सहमी साइकिल पर बैठी नजर आ रही हैं, मगर अब वे यूएसए में एआई और संज्ञानात्मक विज्ञान में अनुसंधान कर रही हैं।
 



बोले- 'मेरी माफी स्वीकार करो'
एक अन्य पोस्ट में रामगोपाल वर्मा ने लिखा है, '36 साल बाद, आपको इतने दर्दनाक अनुभव से गुजारने के लिए आपसे माफी मांगता हूं सुषमा। मेरी माफी स्वीकार करें, जिसका मुझे उस समय एहसास भी नहीं था। एक निर्देशक के तौर पर मेरे ऊपर लालच हावी था, सीन को बेहतर बनाने का। मैं आप जैसी छोटी बच्ची को इतने जोखिम भरे शॉट्स देने के लिए अंधा हो गया। मैं एक बार फिर माफी मांगता हूं'।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed