36 साल बाद 'शिवा' फिल्म की इस चाइल्ड आर्टिस्ट से राम गोपाल वर्मा ने मांगी माफी, कहा- 'मुझ पर लालच हावी था'
Ram Gopal Varma Shiva Film: साल 1990 में आई अक्किनेनी नागार्जुन अभिनीत फिल्म 'शिवा' 14 नवंबर को थिएटर्स में फिर दस्तक दे रही है। इस फिल्म का निर्देशन रामगोपाल वर्मा ने किया था। 'शिवा' में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में नजर आईं एक अभिनेत्री से वे हाल ही में माफी मांगते दिखे हैं।
विस्तार
रामगोपाल वर्मा ने हाल ही में माफी मांगी है और माफी मांगी है अपनी साल 1990 में रिलीज हुई फिल्म 'शिवा' की बाल कलाकार से। वह बाल कलाकार अब बड़ी हो चुकी हैं और एआई व कॉग्निटिव साइंस में रिसर्च कर रही हैं। उनका नाम है सुषमा आनंद अकोजू। मगर, सवाल है कि रामगोपाल वर्मा ने सुषमा से माफी क्यों मांगी है? पढ़िए इस रिपोर्ट में....
सुषमा आनंद ने शेयर किया फिल्म का क्लिप
दरअसल, सुषमा आनंद ने अपने एक्स अकाउंट से फिल्म 'शिवा' की एक क्लिप शेयर की, जिसमें वे बाल कलाकार के रूप में नजर आ रही हैं। इस फिल्म में नागार्जुन लीड रोल में नजर आए। सुषमा को नागार्जुन के साथ साइकिल पर बैठे देखा जा सकता है। नागार्जुन तेज रफ्तार में साइकिल दौड़ा रहे हैं और एक कार उनका पीछा कर रही है। वे तेज रफ्तार में साइकिल चला रहे हैं और सुषमा डरी-सहमी साइकिल पर बैठी हैं।
Being part of Shiva is a cherished memory. That cycle chase adventure influenced me and prepared me for later intellectual endeavors and adventures. I felt safe and excited to be part of something magical. Shiva remains a souvenir. 🙏https://t.co/bzdtBwMCVP
— Sushma Anand Akoju. She/Her (@symbolicsushi) November 12, 2025
अब यूएसए में हैं सुषमा
उन्होंने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'फिल्म 'शिवा' का हिस्सा बनना एक खूबसूरत याद है। मुझे साइकिल के उस चेज एडवेंचर ने काफी प्रभावित किया था और मुझे आगे के इंटेलेक्चुअल प्रयासों और रोमांच के लिए तैयार किया। किसी जादुई चीज का हिस्सा बनकर मैं सुरक्षित और उत्साहित महसूस कर रही थी। 'शिवा' एक यादगार फिल्म बनी हुई है। रोमगोपाल वर्मा ने उनका यह ट्वीट अपने एक्स अकाउंट पर री-पोस्ट करते हुए लिखा है, 'यह 'शिवा' में साइकिल चेज सीन वाली लड़की है, जो अब बड़ी हो चुकी है। फिल्म में सुषमा काफी तनाव लिए डरी-सहमी साइकिल पर बैठी नजर आ रही हैं, मगर अब वे यूएसए में एआई और संज्ञानात्मक विज्ञान में अनुसंधान कर रही हैं।
Hey @symbolicsushi please accept my sincere apologies after 36 years for subjecting you to such a traumatic experience which I dint realise at that time ..The directorial greed in me took over in being blinded to subjecting a little girl like you to such risky shots ..I apologise… https://t.co/NWzrRzl9Ib
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) November 12, 2025
बोले- 'मेरी माफी स्वीकार करो'
एक अन्य पोस्ट में रामगोपाल वर्मा ने लिखा है, '36 साल बाद, आपको इतने दर्दनाक अनुभव से गुजारने के लिए आपसे माफी मांगता हूं सुषमा। मेरी माफी स्वीकार करें, जिसका मुझे उस समय एहसास भी नहीं था। एक निर्देशक के तौर पर मेरे ऊपर लालच हावी था, सीन को बेहतर बनाने का। मैं आप जैसी छोटी बच्ची को इतने जोखिम भरे शॉट्स देने के लिए अंधा हो गया। मैं एक बार फिर माफी मांगता हूं'।