सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Ranveer Singh apologise on kantara mimicry controversy Rishabh shetty performance

Ranveer Singh: कांतारा विवाद पर रणवीर सिंह ने मांगी माफी, बोले - 'मैं सिर्फ ऋषभ की परफॉर्मेंस...'

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Tue, 02 Dec 2025 11:12 AM IST
सार

Ranveer Singh Apologise: अभिनेता रणवीर सिंह ने बीते दिनों गोवा में आोयजित 'इफ्फी 2025' में कांतारा फिल्म के एक सीन की नकल की थी। इससे सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हो रही है। उन पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लग रहे हैं, जिसके बाद अभिनेता ने माफी मांगी है। 

विज्ञापन
Ranveer Singh apologise on kantara mimicry controversy Rishabh shetty performance
रणवीर सिंह - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इफ्फी 2025 (भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव) की क्लोजिंग सेरेमनी में रणवीर सिंह ने एक्टर ऋषभ शेट्टी की तारीफ करते हुए उनकी फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' के एक सीन को कॉपी किया। इसके बाद उन पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लगे हैं। मामले पर विवाद बढ़ गया है। इसे देख आज मंगलवार को रणवीर ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर लोगों से माफी मांगी है।

Trending Videos


लिखा, 'मेरा इरादा सिर्फ ऋषभ की तारीफ करना था'
रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें लिखा है, 'मेरा इरादा फिल्म में ऋषभ शेट्टी की जबर्दस्त परफॉर्मेंस को हाईलाइट करना था। मुझे पता है कि उस खास सीन को उस तरह से करने में कितना समय लगेगा, जैसा उन्होंने किया। इसके लिए मैं उनकी बहुत तारीफ करता हूं। मैंने हमेशा अपने देश के हर कल्चर, ट्रेडिशन और विश्वास का बहुत सम्मान किया है। अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, तो मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं'।
विज्ञापन
विज्ञापन


क्या है पूरा मामला?
बीते शुक्रवार को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया की क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान रणवीर ने ऋषभ शेट्टी की खूब तारीफ की। उन्होंने 'कांतारा 3' में खुद काम करने की ख्वाहिश भी जताई। साथ ही फिल्म के एक सीन की नकल कर दी। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स रणवीर को धार्मिक भावनाएं आहत करने पर खरी-खोटी सुना रहे हैं। रणवीर ने मंच से 'कांतारा 2' के जिस सीन की मिमिक्री की, उसे लेकर कहा जा रहा है कि रणवीर ने कथित तौर पर चावुंडी (चामुंडा) देवी का मजाक बनाया।
 

 

'धुरंधर' की रिलीज से पहले विवाद में घिरे रणवीर
दरअसल, रणवीर ने 'कांतारा 2' के क्लाइमैक्स सीन की मिमिक्री की, जिसमें ऋषभ शेट्टी के अंदर चामुंडा देवी आती हैं। इस सीन में उन्होंने गजब की एक्टिंग की। रणवीर के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वे अपनी आगामी फिल्म 'धुरंधर' को लेकर सुर्खियों में हैं, जो जल्द रिलीज को तैयार है। इससे पहले वे 'कांतारा' के सीन की मिमिक्री करके विवादों में फंस गए हैं। उन्हें सिर्फ सोशल मीडिया पर ही ट्रोलिंग का सामना नहीं करना पड़ा, बल्कि उनके खिलाफ शिकायतें भी दर्ज हुई हैं। हिंदू जनजागृति समिति (एचजेएस) ने आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उन्होंने चामुंडा देवी का अपमान किया है। इसके लिए रणवीर सिंह से माफी की मांग की थी। अभिनेता ने सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed