अमर उजाला
Tue, 22 April 2025
श्रिया सरन ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं
श्रिया सरन ने इस नए लुक में पिंक रंग की बिकिनी के साथ पिंक श्रग कैरी किया है
शायद श्रिया ने यह फोटोशूट किसी जंगल में कराया है
श्रिया के आस पास कई हरे भरे पेड़ पौधे नजर आ रहे हैं
श्रिया सरन ने इस लुक के साथ कैप्शन में लिखा, 'बिल्कुल अद्भुत इन्फिनिटी पूल, हरे-भरे पेड़ों से घिरा हुआ'
श्रिया सरन ने आगे लिखा, 'ऊपर से देखने लायक, पक्षियों की चहचहाहट और गाना'
श्रिया सरन ने आगे लिखा, 'इससे बेहतर तैराकी की उम्मीद नहीं की जा सकती'
श्रिया सरन का यह लुक उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है
श्रिया सरन के एक फैन ने लिखा, 'हॉट और खूबसूरत', एक और फैन ने लिखा, 'बहुत सुंदर'
दिशा पाटनी का लेटेस्ट लुक सोशल मीडिया पर बरपा रहा है कहर, मौनी ने बताया प्रीटीएस्ट