हमेशा से ही चर्चा में रहने वाली मॉडल से नन बनी सोफिया हयात एक बार फिर विवादों में हैं। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट में सोफिया ने लिखा है कि उन्होंने भागवान शिव को जन्म दिया है। सोफिया हयात जब से नन बनी है तभी से वह भगवान और मन की शांति की तलाश में तीर्थ यात्रा पर हैं। अपनी इस धार्मिक यात्रा के फोटो और विडियो अक्सर अपने इंस्ट्रॉग्रम अकाउंट पर शेयर करती रहती है।
इस बार औरंगाबाद के कैलाश मंदिर में मन की शांति खोजने पहुंची सोफिया हयात ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि, 'औरंगाबाद के मंदिर में आकर मुझमें नई ऊर्जा का संचार हो रहा है। मुझे ऐसा लग रहा है कि मानों शिवजी का ये शिवलिंग मुझे अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।
उन्होंने लिखा कि, 'जैसे-जैसे मैं ओम नम: शिवाय का जाप कर रही हूं वैसे-वैसे मुझमें चुंबकीय ऊर्जा का संचार हो रहा है। इससे पहले मैंने कभी भी अपने शरीर में इस तरह की ऊर्जा को महसूस नहीं किया था। मुझे ऐसा लग रहा है कि मानों मैंने ही भगवान शिव को जन्म दिया हो। मुझे ऐसा लग रहा है कि शिव मेरे अंदर है।
सोफिया हयात की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें खूब लताड़ लगा रहे हैं।
आप को बता दें कि हाल ही में सोफिया हयात पिछले काफी समय से चर्चा में बनीं हुईं हैं। नेकेड योगा गुरु के नाम से मशहूर बिग बाॅस के पूर्व प्रतिभागी विवेक मिश्रा ने नन बनीं माॅडल सोफिया हयात के नाम खुला खत लिखा था। विवेक ने इस खत में सोफिया को जमकर लताड़ लगाई थी।
दरअसल में कुछ दिनों पहले ही सोफिया हयात ने अपने आप को नन 'मदर गैया सोफिया' घोषित कर सबको चौंका दिया था। विवेक ने लिखा था कि सोफिया का नन बनना सिर्फ और सिर्फ पब्लिसिटी स्ंटट है।
हाल ही में सोफिया ने कहा कि वो सिर्फ इश्वर से लौ लगाना चाहती हैं। उन्होंने कहा था कि खूबसूरत दिखने के लिए ऑपरेशन उन्होंने कराए वो गलत थे। उन्होंने अपने ब्रेस्ट ट्रांसप्लांट की बात कहकर इसमें इस्तेमाल की गई सिलिकन भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाई। इसके बावजूद लगता है कि वो ये सब पब्लिसिटी के लिए ही कर रही हैं।