साउथ एक्टर दिलीप ने अलुवा में डाला वोट, एक दिन पहले ही यौन उत्पीड़न मामले में बरी हुआ अभिनेता
South Actor Dileep Harassment Case Row: यौन उत्पीड़न मामले में बरी होने के बाद साउथ एक्टर दिलीप को अलुवा में वोट डालते हुए देखा गया। लेकिन यह मामला अब भी चर्चा है। कई लोग दिलीप का विरोध कर रहे हैं।
विस्तार
मलयालम अभिनेता दिलीप पर यौन उत्पीड़न के गंभीर अरोप लगे। यह मामला साल 2017 का है। मलयालम एक्ट्रेस के साथ अपहरण और यौन उत्पीड़न का मामले सामने आया था, जिसके आरोपियों में सुपरस्टार दिलीप भी शामिल थे। कोर्ट में दिलीप पर लंबे वक्त तक केस भी चला। लेकिन सेशन कोर्ट ने इस मामले में एक्टर को निर्दोष मानते हुए बरी कर दिया है। यौन उत्पीड़न मामले में बरी होने के बाद एक्टर ने अलुवा नगरपालिका चुनाव (केरल) में वोट डाला।
लगभग आठ साल तक चला केस
अभिनेता दिलीप पर यौन उत्पीड़न का केस लगभग आठ साल तक चला। 261 लोगों ने गवाही दी। इस मामले में 21 गवाह मुकर भी गए। आखिर में सेशन कोर्ट ने इस मामले में एक्टर दिलीप को निर्दोष मानते हुए बरी कर दिया है।
ये खबर भी पढ़ें: एक्ट्रेस भाग्यलक्ष्मी ने केरल फिल्म बॉडी से दिया इस्तीफा, एक्टर दिलीप को लेकर संगठन पर लगाए गंभीर आरोप
दिलीप के विरोध में उठ रही हैं आवाजें
हाल ही में डबिंग आर्टिस्ट और अभिनेत्री भाग्यलक्ष्मी ने केरल फिल्म कर्मचारी महासंघ (FEFKA) से इस्तीफा दे दिया है। यह फैसला उन्होंने अभिनेता दिलीप के मामले में आए फैसले के बाद लिया है। दरअसल, फिल्म यूनियन ने संकेत दिया है कि अगर दिलीप दोबारा आवेदन करते हैं तो वे संगठन में वापस आ सकते हैं। इस बात से भाग्यलक्ष्मी नाराज हैं। ऐसे ही कई साउथ एक्ट्रेस दिलीप के खिलाफ आवाज उठा रही हैं, इस मामले में एकजुटता दिखा रहे हैं।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.