बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' बनी 'तेरे इश्क में', 100 करोड़ क्लब से सिर्फ चंद कदम दूर; जानिए पांचवें दिन का कलेक्शन
Tere Ishk Mein Box Office: फिल्म 'तेरे इश्क में' की रिलीज को मंगलवार को पांच दिन पूरे हो गए हैं। बॉक्स ऑफिस पर यह मजबूत स्थिति में है। जानिए फिल्म ने आज कैसा प्रदर्शन किया है?
विस्तार
साल का आखिरी महीना दिसंबर चल रहा है। सिनेमाघरों में कई फिल्में सजी हुई हैं। वॉर फिल्म से लेकर कॉमेडी और रोमांटिक तक, हर जोनर की फिल्म है। इनके बीच धनुष और कृति सेनन अभिनीत फिल्म 'तेरे इश्क में' का खूब जादू चल रहा है। इसके प्रदर्शन को देखकर कहा जा सकता है कि यह जल्द अपना बजट निकाल लेगी।
मंडे टेस्ट शानदार तरीके से किया पास
फिल्म 'तेरे इश्क में' ने कल मंडे टेस्ट शानदार तरीके से पास किया। 28 नवंबर 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 16 करोड़ रुपये की कमाई के साथ शुरुआत की। शनिवार और रविवार को इस फिल्म का कारोबार और बढ़ा और कारोबार क्रमशः 17 करोड़ और 19 करोड़ रुपये रहा। कल सोमवार को चौथे दिन भी फिल्म मजबूत स्थिति में दिखी और कलेक्शन 8.75 करोड़ रुपये रहा।
Tere Ishk Mein Review: धनुष की आंखों में छिपा दर्द बना असली ताकत, छोटे रोल में जीशान ने छीनी लाइमलाइट
100 करोड़ क्लब में शामिल होगी फिल्म?
आज पांचवें दिन भी यह फिल्म दर्शकों को खींचने में कामयाब रही है। खबर लिखे जाने तक सैकनिल्क पर प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक यह फिल्म 5.31 करोड़ रुपये कमा चुकी है। इसी के साथ फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 66.06 करोड़ रुपये हो चुका है। अगर इसका प्रदर्शन इसी तरह जारी रहा तो जल्द ही यह फिल्म 100 करोड़ रुपये क्लब में एंट्री ले सकती है।
'धुरंधर' से मिल सकती है टक्कर
इस फिल्म का बजट 85 से 95 करोड़ रुपये के करीब बताया जा रहा है। फिलहाल इसके प्रदर्शन को देखते हुए लग रहा है कि यह फिल्म अपना बजट आसानी से निकाल लेगी। हालांकि, 05 दिसंबर से इसकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, इस दिन एक तरफ रणवीर सिंह की 'धुरंधर' थिएटर्स में दस्तक दे रही है। इसके अलावा फिल्म 'अखंडा 2' भी रिलीज होगी।
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म 'तेरे इश्क में' का निर्देशन आनंद एल. राय ने किया है। फिल्म में मोहम्मद जीशान अय्यूब और प्रकाश राज भी अहम भूमिकाओं में हैं। इसकी कहानी शंकर गुरुक्कल (धनुष) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो DUSU (दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ) का अध्यक्ष है और अपने हिंसक तथा दबंग रवैये के लिए कॉलेज में मशहूर है। मुक्ति (कृति सेनन) एक रिसर्च स्कॉलर है, जो यह साबित करना चाहती है कि हिंसक व्यक्ति भी बदल सकता है। मुक्ति शंकर को अपना थीसिस सब्जेक्ट बना लेती है।