Video Viral: नोरा फतेही और आयुष्मान खुराना की सिजलिंग केमिस्ट्री पर फिदा हुए फैंस, डांस वीडियो हुआ वायरल
Nora Fatehi Ayushmann Khurrana: फिल्म 'थामा' के एक्टर आयुष्मान खुराना और नोरा फतेही का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों स्टार्स 'दिलबर की आंखों का' गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं।
विस्तार
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नोरा फेतही और आयुष्मान खुराना फिल्म 'थामा' के 'दिलबर की आंखों का' गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री फैंस को बेहद पसंद आ रही है। इस वीडियो में नोरा टू-पीस ब्राउन ड्रेस में बेहद हॉट दिख रही हैं। वहीं आयुष्मान खुराना पिंक शर्ट के साथ ब्लैक जैकेट और पेंट में हैंडसम दिख रहे हैं।
7 अक्तूबर को फिल्म 'थामा' का गाना 'दिलबर की आंखों का' रिलीज हुआ था। वहीं आज आयुष्मान और नोरा का इसी गाने पर डांस वीडियो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। एक फैन ने लिखा, 'ट्रेडिंग ऑन स्क्रीन गाने की धुन बहुत ही शानदार है', एक और फैन ने लिखा, 'नोरा कमाल के एब्स हैं, हमेशा की तरह आप एक धमाकेदार वापसी कर रही हैं', एक और फैन ने लिखा, ' धीमी चाल कमाल की है यार', एक और फैन ने लिखा, 'आयुष्मान के लिए प्यार और सम्मान', एक और फैन ने लिखा, 'थामा की रिलीज का इंतजार।'
'थामा' एक रोमांटिक कॉमेडी हॉरर प्रेम कहानी है। इसका निर्देशन आदित्य सरपोतदार और इसकी पटकथा नीरेन भट्ट, सुरेश मैथ्यू और अरुण फलारा ने मिलकर लिखी है। फिल्म का निर्माण दिनेश विजन और अमर कौशिक मिलकर कर रहे हैं। यह मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की पांचवीं किस्त है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल ने मुख्य भूमिका निभाई है। यह फिल्म 21 अक्तूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: Alan Kapoor Raviraa Bhardwaj: 'दीया और बाती हम' एक्टर एलन कपूर-रविरा ने लिए सात फेरे, शेयर की शादी की तस्वीरें