{"_id":"69170cfc0b40b76a650f4d3e","slug":"veteran-actor-kamini-kaushal-dies-at-98-in-mumbai-bollywood-actress-kareena-kapoor-khan-tribute-2025-11-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"करीना कपूर खान ने कामिनी कौशल को दी श्रद्धांजलि, 'लाल सिंह चड्ढा' में किया एक साथ काम","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
करीना कपूर खान ने कामिनी कौशल को दी श्रद्धांजलि, 'लाल सिंह चड्ढा' में किया एक साथ काम
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Fri, 14 Nov 2025 04:36 PM IST
सार
Kamini Kaushal Death: दिग्गज अभिनेत्री कामिनी कौशल का आज मुंबई स्थित निवास में निधन हो गया। करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर अपना दुख व्यक्त किया है।
विज्ञापन
कामिनी कौशल
- फोटो : इंस्टाग्राम@kareenakapoorkhan
विज्ञापन
विस्तार
बॉलीवुड में सात दशकों से भी ज्यादा लंबा सफर तय करने वालीं कामिनी कौशल का आज 98 साल की उम्र में निधन हो गया। इस घटना से बॉलीवुड में हर कोई बेहद दुखी है। करीना ने सोशल मीडिया हैंडल पर कामिनी के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। वह आखिरी बार आमिर खान और करीना कपूर के साथ फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आई थीं।
Trending Videos
करीना ने दी श्रद्धांजलि
करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिवंगत अभिनेत्री कामिनी कौशल की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की। इसके साथ करीना ने लाल दिल वाले, नमस्ते और इंद्रधनुष इमोजी बनाकर एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि दी है।
करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिवंगत अभिनेत्री कामिनी कौशल की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की। इसके साथ करीना ने लाल दिल वाले, नमस्ते और इंद्रधनुष इमोजी बनाकर एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कामिनी कौशल का करियर
कौशल ने 1946 में क्लासिक फिल्म 'नीचा नगर' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। कामिनी अपनी लगन और मेहनत के दमपर जल्द ही हिंदी सिनेमा की शुरुआती अभिनेत्रियों में से एक बन गईं। 1960 के दशक के मध्य में, उन्होंने मुख्य भूमिकाओं से लेकर चरित्र भूमिकाओं तक सफलतापूर्वक बदलाव किया। उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया, जिनमें 'दो भाई', 'शहीद', 'नदिया के पार', 'जिद्दी' और 'शबनम' जैसी फिल्में शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: 'मेरा 12 साल का बेटा किसी दिन....', फिल्म 'जवान' एक्ट्रेस गिरिजा ओक ने एआई-मॉर्फ्ड तस्वीरों को लेकर जताई चिंता
कौशल ने 1946 में क्लासिक फिल्म 'नीचा नगर' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। कामिनी अपनी लगन और मेहनत के दमपर जल्द ही हिंदी सिनेमा की शुरुआती अभिनेत्रियों में से एक बन गईं। 1960 के दशक के मध्य में, उन्होंने मुख्य भूमिकाओं से लेकर चरित्र भूमिकाओं तक सफलतापूर्वक बदलाव किया। उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया, जिनमें 'दो भाई', 'शहीद', 'नदिया के पार', 'जिद्दी' और 'शबनम' जैसी फिल्में शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: 'मेरा 12 साल का बेटा किसी दिन....', फिल्म 'जवान' एक्ट्रेस गिरिजा ओक ने एआई-मॉर्फ्ड तस्वीरों को लेकर जताई चिंता