ईडी के सामने पेश हुईं अभिनेत्री नेहा शर्मा, ऑनलाइन बेटिंग एप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में होगी पूछताछ
Online Betting App Case: उर्वशी रौतेला, सोनू सूद के बाद अब अभिनेत्री नेहा शर्मा ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के रडार पर हैं। अभिनेत्री आज ईडी मुख्यालय में पेश हुई हैं, जहां ऑनलाइन बेटिंग एप केस में उनसे पूछताछ होनी है।
विस्तार
मॉडल और अभिनेत्री नेहा शर्मा आज मंगलवार को नई दिल्ली स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मुख्यालय में पेश हुईं। नेहा शर्मा को ईडी ने ऑनलाइन बेटिंग एप केस में पूछताछ के लिए बुलाया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि नेहा शर्मा मंगलवार को ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट के सामने पेश हुईं।
बयान किया जा रहा रिकॉर्ड
अधिकारी के मुताबिक, '38 वर्षीय अभिनेत्री नेहा शर्मा का बयान प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के नियमों के तहत रिकॉर्ड किया जा रहा है। माना जा रहा है कि नेहा शर्मा कुछ एंडोर्समेंट के जरिए बेटिंग प्लेटफॉर्म से जुड़ी हुई हैं। फेडरल जांच एजेंसी ने पहले इसी मामले में पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन और सुरेश रैना से इसी तरह पूछताछ के बाद उनकी 11.14 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की थी।
पिछले सप्ताह नेहा शर्मा को किया गया था तलब
सट्टेबाजी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नेहा शर्मा से पहले उर्वशी रौतेला, सोनू सूद, सुरेश रैना, शिखर धवन से भी पूछताछ हो चुकी है। इनके बाद अब नेहा शर्मा ईडी के रडार पर हैं। पिछले सप्ताह नेहा को केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के द्वारा पूछताछ का समन भेजा गया। उन्हें 02 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
बिना अनुमति संचालित हो रहा था एप
ईडी के मुाबिक 1xBet भारत में बिना अनुमति ऑपरेट हो रहा था। सोशल मीडिया और ऑनलाइन वीडियो के जरिए भारतीय यूजर्स को टारगेट करने के लिए सरोगेट ब्रांडिंग और एडवर्टाइजमेंट का इस्तेमाल करता था। ईडी ने कहा, 'एंडोर्समेंट के लिए पेमेंट, फंड के गैर-कानूनी सोर्स को छिपाने के लिए विदेशी बिचौलियों का इस्तेमाल करके लेयर्ड ट्रांजैक्शन के जरिए किए गए थे'। बता दें कि केंद्र सरकार हाल ही में भारत में ऑनलाइन गेमिंग पर बैन लगाने के लिए एक कानून लाई है।