{"_id":"68b54af2cc08d2c8c90d867e","slug":"harry-potter-director-chris-columbus-says-original-cast-reunion-impossible-hbo-series-production-2025-09-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Harry Potter: फिर साथ नजर आएगी 'हैरी पॉटर' की पुरानी स्टारकास्ट? निर्देशक ने वजह के साथ किया खुलासा","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Harry Potter: फिर साथ नजर आएगी 'हैरी पॉटर' की पुरानी स्टारकास्ट? निर्देशक ने वजह के साथ किया खुलासा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Mon, 01 Sep 2025 12:59 PM IST
सार
Harry Potter Original Starcast: 'हैरी पॉटर' फिल्मों के निर्देशक क्रिस कोलंबस ने हाल ही में पुरानी स्टारकास्ट के एक बार फिर साथ काम करने को लेकर बयान दिया है। क्या कहा है क्रिस ने, चलिए जानते हैं।
विज्ञापन
हैरी पॉटर
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
हॉलीवुड की सबसे मशहूर फ्रेंचाइजी 'हैरी पॉटर' एक बार फिर चर्चा में है। एचबीओ की ओर से इसकी नई टीवी सीरीज की घोषणा के साथ ही ये सीरीज सुर्खियों में आ गई है। लेकिन इसी बीच 'हैरी पॉटर' फिल्मों के निर्देशक क्रिस कोलंबस के हालिया बयान को सुनकर उन फैंस को बड़ा झटका लगा है, जो पुरानी स्टारकास्ट के फिर से साथ आने की उम्मीद कर रहे थे। निर्देशक क्रिस कोलंबस ने साफ कहा है कि पुरानी टीम का री-यूनियन अब असंभव है। क्या है पूरा मामला, चलिए जानते हैं।
पुरानी कास्ट की वापसी पर बोले निर्देशक
एचबीओ ने हैरी पॉटर के सातों उपन्यासों को टेलीविजन पर लाने का फैसला किया है। हर सीजन में एक किताब की कहानी दिखाई जाएगी और इसके लिए नई स्टारकास्ट भी तय कर दी गई है। डॉमिनिक मैक्लॉफलिन को हैरी, अराबेला स्टैंटन को हर्माइनी और एलेस्टेयर स्टाउट को रॉन के किरदार में देखा जाएगा। जबकि दूसरी ओर फैंस लगातार उम्मीद कर रहे थे कि शायद कभी न कभी डेनियल रैडक्लिफ, एमा वॉटसन और रूपर्ट ग्रिंट फिर से स्क्रीन पर साथ नजर आएं। लेकिन अब इस संभावना पर खुद कोलंबस ने ही विराम लगा दिया है।
ये खबर भी पढ़ें: Ram Charan: अभिनेता रामचरण ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से की मुलाकात, पोस्ट के जरिए जताया आभार
विवादों के चलते नहीं होगा री-यूनियन
कोलंबस का कहना है कि अब यह सब इतना उलझ चुका है कि वापसी असंभव हो गई है। उनका इशारा जे.के. रोलिंग के उन बयानों की तरफ था जिन पर बीते कुछ वर्षों में खासा विवाद हुआ। रोलिंग के विचारों और फिल्म की कास्ट की राय में काफी मतभेद हैं। निर्देशक ने साफ कहा कि जब सबकी सोच अलग-अलग हो और विवाद इतना गहरा हो जाए तो साथ आना मुमकिन ही नहीं रह जाता।
पुरानी कास्ट से जुड़ाव बरकरार
दिलचस्प बात यह है कि क्रिस कोलंबस ने खुद खुलासा किया कि उन्होंने पिछले दस वर्षों से रोलिंग से कोई बातचीत नहीं की है। इसके बावजूद वो फिल्म के मुख्य कलाकारों के बेहद करीब हैं। उन्होंने बताया कि डेनियल रैडक्लिफ से अभी कुछ दिन पहले ही बातचीत हुई और बाकी कलाकारों से भी उनका रिश्ता आज भी उतना ही मजबूत है। यानी निर्देशक और कास्ट की दोस्ती कायम है, लेकिन राजनीति और विवादों के चलते स्क्रीन पर री-यूनियन नामुमकिन हो गया है।
पहले भी कर चुके हैं इंकार
बता दें ये पहली बार नहीं है जब कोलंबस ने हैरी पॉटर की दुनिया में वापसी से किनारा किया हो। लंदन में अपनी नई फिल्म थर्सडे मर्डर क्लब की प्रीमियर के दौरान भी उन्होंने कहा था कि अब उनके लिए पॉटर की दुनिया में कुछ नहीं बचा। हालांकि, उन्होंने कभी यह भी स्वीकार किया था कि अगर हैरी पॉटर एंड द कर्स्ड चाइल्ड का सिनेमाई रूपांतरण होता तो उन्हें दिलचस्पी होती, लेकिन मौजूदा हालात में यह ख्वाब भी अधूरा रह गया।
Trending Videos
पुरानी कास्ट की वापसी पर बोले निर्देशक
एचबीओ ने हैरी पॉटर के सातों उपन्यासों को टेलीविजन पर लाने का फैसला किया है। हर सीजन में एक किताब की कहानी दिखाई जाएगी और इसके लिए नई स्टारकास्ट भी तय कर दी गई है। डॉमिनिक मैक्लॉफलिन को हैरी, अराबेला स्टैंटन को हर्माइनी और एलेस्टेयर स्टाउट को रॉन के किरदार में देखा जाएगा। जबकि दूसरी ओर फैंस लगातार उम्मीद कर रहे थे कि शायद कभी न कभी डेनियल रैडक्लिफ, एमा वॉटसन और रूपर्ट ग्रिंट फिर से स्क्रीन पर साथ नजर आएं। लेकिन अब इस संभावना पर खुद कोलंबस ने ही विराम लगा दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये खबर भी पढ़ें: Ram Charan: अभिनेता रामचरण ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से की मुलाकात, पोस्ट के जरिए जताया आभार
विवादों के चलते नहीं होगा री-यूनियन
कोलंबस का कहना है कि अब यह सब इतना उलझ चुका है कि वापसी असंभव हो गई है। उनका इशारा जे.के. रोलिंग के उन बयानों की तरफ था जिन पर बीते कुछ वर्षों में खासा विवाद हुआ। रोलिंग के विचारों और फिल्म की कास्ट की राय में काफी मतभेद हैं। निर्देशक ने साफ कहा कि जब सबकी सोच अलग-अलग हो और विवाद इतना गहरा हो जाए तो साथ आना मुमकिन ही नहीं रह जाता।
पुरानी कास्ट से जुड़ाव बरकरार
दिलचस्प बात यह है कि क्रिस कोलंबस ने खुद खुलासा किया कि उन्होंने पिछले दस वर्षों से रोलिंग से कोई बातचीत नहीं की है। इसके बावजूद वो फिल्म के मुख्य कलाकारों के बेहद करीब हैं। उन्होंने बताया कि डेनियल रैडक्लिफ से अभी कुछ दिन पहले ही बातचीत हुई और बाकी कलाकारों से भी उनका रिश्ता आज भी उतना ही मजबूत है। यानी निर्देशक और कास्ट की दोस्ती कायम है, लेकिन राजनीति और विवादों के चलते स्क्रीन पर री-यूनियन नामुमकिन हो गया है।
पहले भी कर चुके हैं इंकार
बता दें ये पहली बार नहीं है जब कोलंबस ने हैरी पॉटर की दुनिया में वापसी से किनारा किया हो। लंदन में अपनी नई फिल्म थर्सडे मर्डर क्लब की प्रीमियर के दौरान भी उन्होंने कहा था कि अब उनके लिए पॉटर की दुनिया में कुछ नहीं बचा। हालांकि, उन्होंने कभी यह भी स्वीकार किया था कि अगर हैरी पॉटर एंड द कर्स्ड चाइल्ड का सिनेमाई रूपांतरण होता तो उन्हें दिलचस्पी होती, लेकिन मौजूदा हालात में यह ख्वाब भी अधूरा रह गया।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन