Harry Potter: नए 'हैरी' बने डॉमिनिक की शूटिंग की पहली तस्वीर, 'हैग्रिड' भी साथ आए नजर; लंदन की सड़कें हुईं जाम
Harry Potter TV Series: 'हैरी पॉटर' टीवी सीरीज की शूटिंग शुरू हो चुकी है और लंदन में इन दिनों सीरीज की स्टारकास्ट काम कर रही है। इसी सिलसिले में 'हैग्रिड' और हैरी पॉटर की पहली तस्वीर सामने आई है।
विस्तार
लंदन ब्रिज के पास चल रहा शूट
हाल ही में बोरो हाई स्ट्रीट और लंदन ब्रिज के आसपास जब शूटिंग चल रही थी तो आस-पास लोगों की भीड़ लग गई। सीरीज की स्टारकास्ट को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा, जिसकी वजह से सड़कों पर भारी जाम की स्थिति हो गई। लोग मोबाइल से शूटिंग को रिकॉर्ड करने लगे। इतना ही नहीं, एक सीन में कलाकारों को फेमस लीकी कॉडल्रन पब के बाहर भी फिल्माते देखा गया।
निक फ्रॉस्ट-डॉमिनिक शूट करते हुए आए नजर
अभिनेता निक फ्रॉस्ट, जो अब हैग्रिड के किरदार में नजर आने वाले हैं, वो जब मैकलॉघलिन यानी नए हैरी पॉटर के साथ दिखाई दिए तो फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में निक 11 साल के डॉमिनिक से साथ दिखाई दिए।
ये खबर भी पढ़ें: Coolie Box Office Day 6 Collection: रजनीकांत की ‘कुली’ की छठे दिन भी ठीक-ठाक कमाई, जानें फिल्म का कुल कलेक्शन
हैरी पॉटर में नई तिकड़ी
इस साल मई में मुख्य किरदारों का ऐलान हुआ था। डॉमिनिक को हैरी का किरदार मिला है, वहीं अरबेला स्टैंटन को हर्माइनी और एलेस्टेयर स्टाउट को रॉन के रूप में चुना गया है। तीनों की झलक सोशल मीडिया पर छाने लगी है।
निक फ्रॉस्ट के लुक पर चर्चा
‘हॉट फज’ और ‘शॉन ऑफ द डेड’ जैसे प्रोजेक्ट्स से मशहूर निक फ्रॉस्ट ने खाकी जैकेट, गहरे रंग की पैंट और भूरे जूते पहनकर हैग्रिड का अंदाज अपनाया। उनका भारी शरीर, लंबे बाल और दाढ़ी बिल्कुल रॉबी कोलट्रेन की झलक याद दिला रहा था, जिन्होंने फिल्मों में हैग्रिड को जीवंत किया था।