Harry Potter: टीवी शो ‘हैरी पॉटर’ के सेट पर पानी की तरह बहाया जा रहा पैसा, 32 हजार ऑडिशन से चुने गए तीन बच्चे
Harry Potter TV Show Details: हॉलीवुड की पॉपुलर सीरीज ‘हैरी पॉटर’ अब टीवी सीरीज के तौर पर दर्शकों को फिर से एंटरटेन करने के लिए आ रही है। इस सीरीज के मुख्य किरदारों के लिए तीन नए चेहरों को फाइनल किया गया है।
विस्तार
‘हैरी पॉटर’ की जादुई दुनिया तो आपको याद ही होगी। इस सुपरनैचुरल सीरीज ने कहीं ना कहीं हम सभी के बचपन में रंग भरे हैं। अब हॉलीवुड की ये पॉपुलर सीरीज एक बार फिर से टीवी शो के रूप में वापसी कर रही है। ‘वॉर्नर ब्रोज’ इस टीवी शो को लेकर आ रहा है जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
तीन नए चेहरों को किया गया फाइनल
एचबीओ द्वारा बनाई जा रही इस नई टीवी सीरीज के लिए तीन बाल कलाकारों को ढूंढा जा चुका है, जो हैरी पॉटर, हर्माइनी ग्रेंजर और रॉन वीस्ली की भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसके लिए करीब 32000 ऑडिशन्स हुए हैं जिसके बाद तीन बच्चों को चुना गया है। फिलहाल इन तीनों ही बच्चों के चेहरों को रिवील नहीं किया गया है और ना ही इनके बारे में कोई जानकारी दी गई है लेकिन एक बात तो तय है ‘हैरी पॉटर’ से जुड़ने जा रहे यह तीनों बच्चें रातों-रात स्टार जरूर बनने वाले हैं।
ये खबर भी पढ़ें:Harry Potter: हैरी पॉटर की टीवी सीरीज के कलाकारों की घोषणा, आखिर कौन निभाएगा डंबलडोर से लेकर हैग्रिड का किरदार
सीरीज के लिए तैयार हुआ विशाल सेट
इस टीवी सीरीज को सात सीजन में दिखाया जाएगा। हर एक सीजन की कहानी किताब पर ही आधारित होगी। वॉर्नर ब्रोज ने इस सीरीज को बनाने के लिए भव्य सेट तैयार किया है जिसे बनाने में करीब 1 बिलियन यूरो (9,539 करोड़ रुपये) लगे हैं। यह सेट वार्नर ब्रोज के लीव्सडेन स्टूडियो में स्थित है, जिसमें नए सड़कों, पार्किंग और बच्चों के लिए एक स्कूल जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इसके अलावा जीवों के लिए भी खास स्थान तैयार किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें:Harry Potter Day: क्यों दो मई को मनाया जाता है हैरी पॉटर डे ? इस दिन क्या खास करते हैं पॉटर फैंस, यहां जानें
पहले ही हो चुकी है नए कलाकारों की घोषणा
सीरीज में कुछ पुराने किरदारों के लिए कलाकारों की घोषणा की गई है। जॉन लिथगो को डंबलडोर, निक फ्रॉस्ट को हैग्रिड, पॉल व्हाइटहाउस को फिल्च और पापा एस्सिडू को स्नैप की भूमिका में देखा जाएगा। इसके अलावा, ल्यूक थैलन को क्विरिनस क्विरल के रूप में कास्ट किया गया है।