सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   harry-potter tv series -hermione-ron-dominic-mclaughlin-arabella-stanton-alastair-stout

Harry Potter: कौन हैं ‘हैरी पॉटर’ टीवी सीरीज के हैरी, हरमाइनी और रॉन? 30 हजार बच्चों में से चुने गए ये कलाकार

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Wed, 28 May 2025 07:13 PM IST
सार

Harry Potter Cast: ‘हैरी पॉटर’ टीवी सीरीज के लिए नए चेहरों का एलान हो चुका है। इस ऐतिहासिक फ्रेंचाइजी के लिए जिन नए कलाकारों को चुना गया है वो आखिर कौन हैं, किस किरदार से अब तक पहचान हासिल कर चुके हैं, चलिए आपको बताते हैं। 

विज्ञापन
harry-potter tv series -hermione-ron-dominic-mclaughlin-arabella-stanton-alastair-stout
हैरी पॉटर स्टारकास्ट - फोटो : इंस्टाग्राम- @harrypotter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हैरी पॉटर के फैंस के लिए खुशखबरी है। एचबीओ की मच अवेटेड 'हैरी पॉटर' रीबूट सीरीज के लिए मेन कलाकारों की घोषणा हो चुकी है। इस बार हैरी पॉटर की भूमिका निभाएंगे स्कॉटिश एक्टर डोमिनिक मैकलॉघलिन, जबकि हरमाइनी ग्रेंजर के किरदार में नजर आएंगी युवा टैलेंट एराबेला स्टैंटन, वहीं रॉन वीजली के रोल में होंगे एलेस्टियर स्टॉउट। तीनों नए चेहरे अपने अलग अंदाज और फ्लेवर के साथ इस क्लासिक फ्रैंचाइजी में नई जान डालने जा रहे हैं।

Trending Videos

कौन हैं डोमिनिक मैकलॉघलिन?  
स्कॉटलैंड के रहने वाले डोमिनिक मैकलॉघलिन का करियर हाल फिलहाल में ही शुरू हुआ है। इससे पहले वो  'ग्रो' और बीबीसी की सीरीज 'गिफ्टेड' में काम कर चुके हैं, जहां उन्होंने अपने एक्टिंग से कई लोगों का दिल जीता था। अब वो डैनियल रैडक्लिफ की ही तरह अपने नए किरदार से गहरी छाप छोड़ने की तैयारी में हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Max (@streamonmax)


 

एराबेला स्टैंटन बना चुकी हैं पहचान 
वहीं एराबेला स्टैंटन 11 साल की हैं और पश्चिमी लंदन के थिएटर की दुनिया में पहले से ही अपनी पहचान बना चुकी हैं। उन्होंने 'मैटिल्डा: द म्यूजिकल' और 'स्टारलाइट एक्सप्रेस' जैसे बड़े मंचीय नाटकों में एक्टिंग की है। उनकी स्क्रीन पर मौजूदगी और अच्छे लुक्स को देखते हुए उन्हें हरमाइनी ग्रेंजर के किरदार के लिए एकदम फिट माना जा रहा है। फैन्स उनकी पहली तस्वीर से ही काफी प्रभावित हैं और बेसब्री से उन्हें सीरीज में देखने के लिए बेताब हैं। 
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Harry Potter (@harrypotter)


 

कौन हैं एलस्टेयर स्टाउट?
एलस्टेयर स्टाउट के बारे में बात करें तो वह पूरी तरह से नया चेहरा हैं। उनका अभिनय का कोई एक्सपीरियंस नहीं है, लेकिन उनकी पहली तस्वीर ने भी हर किसी का ध्यान खींचा है। उनके लिए ये पहला प्रोजेक्ट है और रॉन वीजली के किरदार में उनका डेब्यू किसी बड़े सपने के सच होने जैसा है।

ये खबर भी पढ़ें: Harry Potter Cast: 'हैरी पॉटर' टीवी सीरीज के लिए फाइनल हुई कास्ट, ये बच्चे करेंगे हैरी-हरमाइनी और रॉन का रोल

30,000 ऑडिशन में से चुने गए तीनों एक्टर्स
बताया जा रहा है कि इन प्रमुख भूमिकाओं के लिए 30,000 से ज्यादा ऑडिशन हुए थे, जिनमें से इन तीन प्रतिभाओं को चुना गया है। इस कास्टिंग प्रोसेस की अगुवाई लुसी बेवन और एमिली ब्रॉकमैन ने की और शो की कमान शोरनर फ्रांसेस्का गार्डिनर और निर्देशक मार्क मायलॉड के हाथों में है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed