Harry Potter Cast: 'हैरी पॉटर' टीवी सीरीज के लिए फाइनल हुई कास्ट, ये बच्चे करेंगे हैरी-हरमाइनी और रॉन का रोल
Harry Potter: ‘हैरी पॉटर’ टीवी सीरीज के लिए अब फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। अब तीनों ही मुख्य कलाकारों के लिए नए चेहरों की तलाश खत्म हो गई है और इन्हें फाइनल कर लिया गया है।
विस्तार
हैरी पॉटर के जादुई संसार में एक बार फिर नई जान फूंकी जा रही है, लेकिन इस बार कहानी बड़े पर्दे नहीं, बल्कि छोटे पर्दे पर अपने जादू का असर दिखाएगी। एचबीओ की अपकमिंग ‘हैरी पॉटर’ टीवी सीरीज के लिए आखिरकार नए हैरी, हर्माइनी और रॉन का चयन हो चुका है और इन चेहरों ने फैंस में एक्साइटमेंट अब और बढ़ा दी है।
हैरी पॉटर की भूमिका में दिखेंगे डोमिनिक
डोमिनिक मैक्लॉघलिन अब हैरी पॉटर की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जबकि हरमाइनी ग्रेंजर बनेगी एराबेला स्टैंटन और एलेस्टियर स्टॉउट निभाएंगे रॉन वीसली का किरदार। ये तीनों युवा कलाकार अब वही जादू बिखेरने के लिए एकदम तैयार हैं। इन तीनों ही किरदारों में अब तक फैंस को डैनियल रैडक्लिफ, एमा वॉटसन और रुपर्ट ग्रिंट को ही देखने की आदत बनी हुई है।
एचबीओ ने इंस्टाग्राम पर किया अनाउंसमेंट
एचबीओ ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इन नए कलाकारों का स्वागत करते हुए लिखा, ‘प्रिय मिस्टर पॉटर, मिस ग्रेंजर और मिस्टर वीसली, आपको हॉगवर्ट्स स्कूल में दाखिला मिल गया है।’ इस ऐलान के साथ ही यह तय हो गया है कि ये सीरीज जे के रोलिंग की किताबों पर आधारित एक नई और कहानी होगी, जो हर पीढ़ी के दर्शकों के लिए रोमांचक होगी।
Does it ever drive you crazy just how fast the night changes...? 🥹⚡ #HarryPotter pic.twitter.com/3jcNJVFCKn
— 💜 La Quisquillosa 💫 (@LaQuisquillossa) May 27, 2025
30,000 ऑडिशन में से चुने गए तीनों एक्टर्स
बताया जा रहा है कि इन प्रमुख भूमिकाओं के लिए 30,000 से ज्यादा ऑडिशन हुए थे, जिनमें से इन तीन प्रतिभाओं को चुना गया है। इस कास्टिंग प्रोसेस की अगुवाई लुसी बेवन और एमिली ब्रॉकमैन ने की और शो की कमान शोरनर फ्रांसेस्का गार्डिनर और निर्देशक मार्क मायलॉड के हाथों में है।
ये खबर भी पढ़ें: Harry Potter: टीवी शो ‘हैरी पॉटर’ के सेट पर पानी की तरह बहाया जा रहा पैसा, 32 हजार ऑडिशन से चुने गए तीन बच्चे
जहां मैक्लॉघलिन पहले ग्रो नाम की स्काई टीवी की सीरीज में नजर आ चुके हैं, वहीं स्टैंटन ने वेस्ट एंड थिएटर में ‘मटिल्डा: द म्यूजिकल’ में मुख्य भूमिका निभाई थी। एलास्टेयर स्टाउट के लिए यह पहला बड़ा प्रोजेक्ट होगा, जो उनके करियर में एक मील का पत्थर साबित हो सकता है।
तीनों नए चेहरों को मिला ग्रीन सिग्नल
दिलचस्प बात ये है कि इन तीनों की बाल कलाकारों के आ जाने से जे के रोलिंग काफी खुश हैं। इन तीनों को कास्ट किए जाने के एक पोस्ट पर जे के रोलिंग कमेंट करते हुए लिखा- तीनों ही बहुत शानदार हैं। मैं बहुत ज्यादा खुश हूं।’
नई सीरीज में कौन-कौन?
इस नई सीरीज में दिग्गज कलाकारों की भी भरमार है। जॉन लिथगो डंबलडोर की भूमिका निभाएंगे, जबकि जेनेट मैकटियर प्रोफेसर मैकगोनागल बनेंगी। साथ ही पापा एसीडू स्नैप के किरदार में दिखेंगे और निक फ्रॉस्ट हाग्रिड के रूप में नजर आएंगे। इसके अलावा ल्यूक थालोन और पॉल व्हाइटहाउस जैसे कलाकार भी इस जादुई सफर का हिस्सा बनेंगे।
जे.के. रोलिंग इस प्रोजेक्ट में कार्यकारी निर्माता के तौर पर जुड़ी हैं और उन्होंने साफ किया है कि यह सीरीज उनकी किताबों के साथ न्याय करेगी। माना जा रहा है कि यह शो नई पीढ़ी के लिए ‘हैरी पॉटर’ की दुनिया को एक बार फिर जीवंत करेगा।