सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   hbo under fire for casting italian actress as parvati patil in harry potter series sparks diversity debate

Harry Potter: पार्वती पाटिल के रोल में दिखेंगी ये इटालियन एक्ट्रेस, नाराज फैंस बोले- ‘भारत के साथ भेदभाव…’

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Wed, 11 Jun 2025 10:11 AM IST
सार

Harry Potter TV Series: 'हैरी पॉटर' टीवी सीरीज के लिए कुछ और किरदारों की कास्टिंग का ऐलान हुआ, जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई फैंस ना खुश नजर आए। पार्वती पाटिल के रोल के लिए जिस अभिनेत्री को चुना गया उसके बाद कई यूजर्स नाराज हो गए। 

विज्ञापन
hbo under fire for casting italian actress as parvati patil in harry potter series sparks diversity debate
हैरी पॉटर टीवी सीरीज - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हैरी पॉटर की आगामी टीवी सीरीज में पार्वती पाटिल के किरदार के लिए इटालियन अभिनेत्री एलेसिया लियोनी की कास्टिंग ने भारतीय प्रशंसकों के बीच नाराजगी पैदा कर दी है। सोमवार को एचबीओ द्वारा की गई इस घोषणा के बाद से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फैंस ने गुस्सा जाहिर किया है। 

Trending Videos

पार्वती पाटिल के रोल के लिए हुई कास्टिंग

भारतीय मूल की पार्वती पाटिल के रोल के लिए मेकर्स ने भारतीय एक्ट्रेस नहीं, बल्कि इटली की एक्ट्रेस को फाइनल किया है। बस यही बात अब फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। पार्वती का किरदार हैरी पॉटर फिल्मों में ब्रिटिश अभिनेत्रियों शेफाली चौधरी और अफशान अजाद ने निभाया था। उनकी कास्टिंग को भारतीय फैंस ने पॉजिटिव तौर पर देखा था, क्योंकि दोनों ही अभिनेत्रियां भारतीय उपमहाद्वीप से थीं। लेकिन एलेसिया लियोनी की कास्टिंग ने इस बार कई सवाल खड़े कर दिए हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

 


ये खबर भी पढ़ें: Keerthy Suresh: कीर्ति सुरेश ने पति एंटनी संग शेयर की वेकेशन की रोमांटिक तस्वीरें, लिखा- 'मन यहां लेकिन...'


फैंस ने सोशल मीडिया पर गुस्सा किया जाहिर
एलेसिया लियोनी की कास्टिंग के बाद कई यूजर्स का रिएक्शन आया। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, ‘मैं थक चुका हूं हॉलीवुड के आधे-भारतीय, आधे-श्वेत अभिनेताओं की कास्टिंग से।’ एक दूसरे यूजर ने कहा, ‘नाम एलेसिया लियोनी होने के कारण मुझे उम्मीद नहीं है कि वो देसी होंगी।’ एक फैन ने एक्स पर लिखा, ‘यह निराशाजनक है। क्यों एक इतालवी अभिनेत्री को पार्वती पाटिल का किरदार दिया गया? वे आसानी से एक असली भारतीय अभिनेत्री को कास्ट कर सकते थे।’




‘भारतीय अभिनेत्री को क्यों नहीं किया गया कास्ट’
इस मामले में ज्यादातर फैंस का यही सवाल है कि किसी भारतीय मूल की अभिनेत्री को क्यों इस रोल के लिए कास्ट नहीं किया गया। एक यूजर ने लिखा- ‘मुझे बिल्कुल समझ में नहीं आता कि मेकर्स किसी भारतीय एक्ट्रेस को ही कास्ट क्यों नहीं कर लेते, मुझे असली भारतीय एक्सेंट की उम्मीद है।’ वहीं एक और फैन ने लिखा, ‘एक भारतीय को ही कास्ट करो, इतना भेदभाव क्यों?’


पहले भी उठ चुके हैं सवाल
पार्वती पाटिल के रोल के लिए हुई इस कास्टिंग ने पहले की कास्टिंग विवादों की याद दिला दी है, जैसे कि ब्रिटिश अभिनेता पापा एसिड की कास्टिंग को लेकर उठे विवाद। पापा एसिड को सेवरस स्नेप के किरदार के लिए चुना गया है, जो पहले एलन रिकमैन द्वारा निभाया गया था। इस कास्टिंग पर भी प्रशंसकों ने मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दी हैं, कुछ ने इसे विविधता की ओर एक कदम बताया है, जबकि कुछ ने इसे मूल स्रोत सामग्री से भटकाव माना है।
 

सीरीज के साथ जुड़े कई और नाम

एचबीओ की आगामी हैरी पॉटर सीरीज में एलेसिया लियोनी के अलावा प्रमुख कास्टिंग में डॉमिनिक मैकलॉघलिन (हैरी पॉटर), अरेबेला स्टैंटन (हरमाइनी ग्रेंजर)  और अलास्टेयर स्टाउट (रॉन वीस्ली) शामिल हैं। इसके अलावा, जॉन लिथगो (अल्बस डंबलडोर), जनेट मैकटीयर (मैगनागल) और निक फ्रॉस्ट (हैग्रिड) जैसे अनुभवी अभिनेता भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। हालांकि एचबीओ ने इस कास्टिंग को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर प्रशंसकों की प्रतिक्रियाएं साफ रूप से दिखाती हैं कि वो पार्वती पाटिल के किरदार के लिए एक भारतीय अभिनेत्री की उम्मीद कर रहे थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed