Harry Potter: पार्वती पाटिल के रोल में दिखेंगी ये इटालियन एक्ट्रेस, नाराज फैंस बोले- ‘भारत के साथ भेदभाव…’
Harry Potter TV Series: 'हैरी पॉटर' टीवी सीरीज के लिए कुछ और किरदारों की कास्टिंग का ऐलान हुआ, जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई फैंस ना खुश नजर आए। पार्वती पाटिल के रोल के लिए जिस अभिनेत्री को चुना गया उसके बाद कई यूजर्स नाराज हो गए।
विस्तार
हैरी पॉटर की आगामी टीवी सीरीज में पार्वती पाटिल के किरदार के लिए इटालियन अभिनेत्री एलेसिया लियोनी की कास्टिंग ने भारतीय प्रशंसकों के बीच नाराजगी पैदा कर दी है। सोमवार को एचबीओ द्वारा की गई इस घोषणा के बाद से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फैंस ने गुस्सा जाहिर किया है।
पार्वती पाटिल के रोल के लिए हुई कास्टिंग
भारतीय मूल की पार्वती पाटिल के रोल के लिए मेकर्स ने भारतीय एक्ट्रेस नहीं, बल्कि इटली की एक्ट्रेस को फाइनल किया है। बस यही बात अब फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। पार्वती का किरदार हैरी पॉटर फिल्मों में ब्रिटिश अभिनेत्रियों शेफाली चौधरी और अफशान अजाद ने निभाया था। उनकी कास्टिंग को भारतीय फैंस ने पॉजिटिव तौर पर देखा था, क्योंकि दोनों ही अभिनेत्रियां भारतीय उपमहाद्वीप से थीं। लेकिन एलेसिया लियोनी की कास्टिंग ने इस बार कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
This is frustrating. Why cast an Italian who just looks brown to play Parvati Patil? They easily could’ve cast an actual Indian actress. So much for “diversity” @HBO. No hate to the kid, but still… 😞🤦♂️#HarryPotter https://t.co/BV0UhkZTNV
— Ryan john (@eldhogeorge1997) June 9, 2025
ये खबर भी पढ़ें: Keerthy Suresh: कीर्ति सुरेश ने पति एंटनी संग शेयर की वेकेशन की रोमांटिक तस्वीरें, लिखा- 'मन यहां लेकिन...'
फैंस ने सोशल मीडिया पर गुस्सा किया जाहिर
एलेसिया लियोनी की कास्टिंग के बाद कई यूजर्स का रिएक्शन आया। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, ‘मैं थक चुका हूं हॉलीवुड के आधे-भारतीय, आधे-श्वेत अभिनेताओं की कास्टिंग से।’ एक दूसरे यूजर ने कहा, ‘नाम एलेसिया लियोनी होने के कारण मुझे उम्मीद नहीं है कि वो देसी होंगी।’ एक फैन ने एक्स पर लिखा, ‘यह निराशाजनक है। क्यों एक इतालवी अभिनेत्री को पार्वती पाटिल का किरदार दिया गया? वे आसानी से एक असली भारतीय अभिनेत्री को कास्ट कर सकते थे।’
‘भारतीय अभिनेत्री को क्यों नहीं किया गया कास्ट’
इस मामले में ज्यादातर फैंस का यही सवाल है कि किसी भारतीय मूल की अभिनेत्री को क्यों इस रोल के लिए कास्ट नहीं किया गया। एक यूजर ने लिखा- ‘मुझे बिल्कुल समझ में नहीं आता कि मेकर्स किसी भारतीय एक्ट्रेस को ही कास्ट क्यों नहीं कर लेते, मुझे असली भारतीय एक्सेंट की उम्मीद है।’ वहीं एक और फैन ने लिखा, ‘एक भारतीय को ही कास्ट करो, इतना भेदभाव क्यों?’
पहले भी उठ चुके हैं सवाल
पार्वती पाटिल के रोल के लिए हुई इस कास्टिंग ने पहले की कास्टिंग विवादों की याद दिला दी है, जैसे कि ब्रिटिश अभिनेता पापा एसिड की कास्टिंग को लेकर उठे विवाद। पापा एसिड को सेवरस स्नेप के किरदार के लिए चुना गया है, जो पहले एलन रिकमैन द्वारा निभाया गया था। इस कास्टिंग पर भी प्रशंसकों ने मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दी हैं, कुछ ने इसे विविधता की ओर एक कदम बताया है, जबकि कुछ ने इसे मूल स्रोत सामग्री से भटकाव माना है।
सीरीज के साथ जुड़े कई और नाम
एचबीओ की आगामी हैरी पॉटर सीरीज में एलेसिया लियोनी के अलावा प्रमुख कास्टिंग में डॉमिनिक मैकलॉघलिन (हैरी पॉटर), अरेबेला स्टैंटन (हरमाइनी ग्रेंजर) और अलास्टेयर स्टाउट (रॉन वीस्ली) शामिल हैं। इसके अलावा, जॉन लिथगो (अल्बस डंबलडोर), जनेट मैकटीयर (मैगनागल) और निक फ्रॉस्ट (हैग्रिड) जैसे अनुभवी अभिनेता भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। हालांकि एचबीओ ने इस कास्टिंग को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर प्रशंसकों की प्रतिक्रियाएं साफ रूप से दिखाती हैं कि वो पार्वती पाटिल के किरदार के लिए एक भारतीय अभिनेत्री की उम्मीद कर रहे थे।