{"_id":"58b3c68f4f1c1bbe56831583","slug":"director-asghar-farhadi-not-receive-oscar-award","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"100 प्रभावशाली व्यक्तियों में शामिल हो चुके हैं ऑस्कर विनर असगर फरहादी","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
100 प्रभावशाली व्यक्तियों में शामिल हो चुके हैं ऑस्कर विनर असगर फरहादी
टीम डिजिटल/ अमर उजाला, दिल्ली
Updated Mon, 27 Feb 2017 03:48 PM IST
विज्ञापन
असगर फरहादी
- फोटो : getty
विज्ञापन
ईरानी फिल्म डायरेक्टर असगर फरहादी की फिल्म 'द सेल्समैन' को बेस्ट विदेशी फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। फरहादी को दूसरी बार ऑस्कर से नवाजा गया है। इससे पहले उन्हें उनकी फिल्म 'अ सेपरेशन' के लिए भी ऑस्कर मिल चुका है।
असगर का जन्म ईरान में 7 मई 1972 को हुआ था। 44 साल के असगर फिल्म डायरेक्टर के साथ प्रोड्यूसर और स्क्रीन राइटर भी हैं। उन्होंने ड्रामैटिक आर्ट्स से ग्रेजुएशन किया। इसके बाद तेहरान यूनिवर्सिटी से स्टेज डायरेक्शन की पढ़ाई की।
पढ़ाई पूरी करने के बाद ही उन्होंने कुछ शॉर्ट फिल्म्स बनानी शुरू कर दी थीं। साल 1990 में असगर ने पैरिसा बक्तवार से शादी की थी। 'टाइम मैगजीन 2012' में असगर फरहादी का नाम दुनिया के 100 प्रभावशाली व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल था। फरहादी ने कई सारे टीवी सीरियल और फिल्मों की कहानी भी लिखी है। फरहादी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2002 में फिल्म 'लो हाइट्स' बनाकर की थी।
असगर काे उनकी फिल्म 'डांसिंग इन द डस्ट' के लिए एशिया पेसेफिक फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया था। इसके बाद तो फरहादी को कई बार बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला। अब तक फरहादी 11 फिल्में बना चुके हैं। साथ ही उन्होंने 6 टीवी सीरियल भी डायरेक्ट किए हैं। उनका सबसे पॉपुलर टीवी सीरियल 'द वेटर' था। जो 1998 में आया था।
फरहादी की 2016 में आई फिल्म 'द सेल्समैन' में ईरान की अदाकारा तारानेह अलीदूस्ती ने राणा एतेसामी का मुख्य किरदार निभाया है। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे दंपती के बारे में है, जिनके संबंध अचानक एक अजनबी के आने के बाद बिगड़ जाते हैं।
Trending Videos
असगर का जन्म ईरान में 7 मई 1972 को हुआ था। 44 साल के असगर फिल्म डायरेक्टर के साथ प्रोड्यूसर और स्क्रीन राइटर भी हैं। उन्होंने ड्रामैटिक आर्ट्स से ग्रेजुएशन किया। इसके बाद तेहरान यूनिवर्सिटी से स्टेज डायरेक्शन की पढ़ाई की।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ाई पूरी करने के बाद ही उन्होंने कुछ शॉर्ट फिल्म्स बनानी शुरू कर दी थीं। साल 1990 में असगर ने पैरिसा बक्तवार से शादी की थी। 'टाइम मैगजीन 2012' में असगर फरहादी का नाम दुनिया के 100 प्रभावशाली व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल था। फरहादी ने कई सारे टीवी सीरियल और फिल्मों की कहानी भी लिखी है। फरहादी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2002 में फिल्म 'लो हाइट्स' बनाकर की थी।
असगर काे उनकी फिल्म 'डांसिंग इन द डस्ट' के लिए एशिया पेसेफिक फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया था। इसके बाद तो फरहादी को कई बार बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला। अब तक फरहादी 11 फिल्में बना चुके हैं। साथ ही उन्होंने 6 टीवी सीरियल भी डायरेक्ट किए हैं। उनका सबसे पॉपुलर टीवी सीरियल 'द वेटर' था। जो 1998 में आया था।
फरहादी की 2016 में आई फिल्म 'द सेल्समैन' में ईरान की अदाकारा तारानेह अलीदूस्ती ने राणा एतेसामी का मुख्य किरदार निभाया है। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे दंपती के बारे में है, जिनके संबंध अचानक एक अजनबी के आने के बाद बिगड़ जाते हैं।