{"_id":"67fe11531d759f0a470a56b4","slug":"harry-potter-tv-series-makers-announce-cast-for-dumbledore-snape-hagrid-and-more-2025-04-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Harry Potter: हैरी पॉटर की टीवी सीरीज के कलाकारों की घोषणा, आखिर कौन निभाएगा डंबलडोर से लेकर हैग्रिड का किरदार","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
Harry Potter: हैरी पॉटर की टीवी सीरीज के कलाकारों की घोषणा, आखिर कौन निभाएगा डंबलडोर से लेकर हैग्रिड का किरदार
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Tue, 15 Apr 2025 01:27 PM IST
सार
Harry Potter TV Series: हैरी पॉटर की आगामी टीवी सीरीज के लिए नए कलाकारों की घोषणा कर दी गई है, जानिए कौन हॉलीवुड अभिनेता निभाएगा कौन सा खास किरदार...
विज्ञापन
हैरी पॉटर टीवी सीरीज के कलाकारों की घोषणा
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
विज्ञापन
विस्तार
हैरी पॉटर की जादुई दुनिया को लेकर प्रशंसकों में हमेशा से ही उत्साह रहा है। हैरी पॉटर की टीवी सीरीज में कौन से कलाकार किसका रोल निभाएंगे, इस बात का खुलासा कर दिया गया है।
Trending Videos
कौन निभाएगा किसका किरदार
आउटलेट के अनुसार, हैरी पॉटर की सीरीज में अल्बस डंबलडोर के रोल में जॉन लिथगो नजर आएंगे। वहीं मिनर्वा मैकगोनागल के रोल में जेनेट मैकटीर और सेलेरस स्नेप के रोल में पापा एस्सीडू नजर आएंगे। वहीं रुबस हैग्रिड का खास रोल निक प्रॉस्ट निभाएंगे। इन सभी के अलावा ल्यूक थैलोन क्विरिनस क्विरेल के किरदार में नजर आएंगे।
आउटलेट के अनुसार, हैरी पॉटर की सीरीज में अल्बस डंबलडोर के रोल में जॉन लिथगो नजर आएंगे। वहीं मिनर्वा मैकगोनागल के रोल में जेनेट मैकटीर और सेलेरस स्नेप के रोल में पापा एस्सीडू नजर आएंगे। वहीं रुबस हैग्रिड का खास रोल निक प्रॉस्ट निभाएंगे। इन सभी के अलावा ल्यूक थैलोन क्विरिनस क्विरेल के किरदार में नजर आएंगे।
View this post on Instagram
विज्ञापन
विज्ञापन
सीरीज को लेकर निर्माताओं ने जताई खुशी
फिल्म निर्माताओं ने कहा, 'हमें डंबलडोर, मैक्गोनागल, स्नेप, हैग्रिड, क्विरेल और फिलच के रोल के लिए जॉन लिथगो, जेनेट मैकटीयरस, पापा एस्सीडू, निक फ्रॉस्ट, ल्यूक थैलोन और पॉल व्हाइटहाउस को सीरीज में लेकर बेहद खुशी हो रही है।'
फिल्म निर्माताओं ने कहा, 'हमें डंबलडोर, मैक्गोनागल, स्नेप, हैग्रिड, क्विरेल और फिलच के रोल के लिए जॉन लिथगो, जेनेट मैकटीयरस, पापा एस्सीडू, निक फ्रॉस्ट, ल्यूक थैलोन और पॉल व्हाइटहाउस को सीरीज में लेकर बेहद खुशी हो रही है।'
सीरीज की स्टारकास्ट
वैराइटी के अनुसार, यह सीरीज के कास्ट की पहली लिस्ट जारी की गई है। हाल ही में एचबीओ ने फिल्म के मुख्य अभिनेता हैरी पॉटर, हरमॉइनी और रॉन के लिए एक ओपन कॉस्टिंग कॉल शुरू की थी, जिसमें 30, 000 से ज्यादा सब्मिशन आए। इस शौ की शूटिंग इस गर्मी से शुरू होने की उम्मीद है। फिल्म का निर्देशन मार्क मायलॉड करेंगे। सीरीज का लेखन प्रांसेस्का गार्डिनर करेंगी।
यह भी पढ़ें:
Soha Ali Khan: सोहा का खुलासा, बोलीं- उनके जन्म के समय पिता मंसूर अली खान अस्पताल में चिल्ला रहे थे, जानिए वजह..
वैराइटी के अनुसार, यह सीरीज के कास्ट की पहली लिस्ट जारी की गई है। हाल ही में एचबीओ ने फिल्म के मुख्य अभिनेता हैरी पॉटर, हरमॉइनी और रॉन के लिए एक ओपन कॉस्टिंग कॉल शुरू की थी, जिसमें 30, 000 से ज्यादा सब्मिशन आए। इस शौ की शूटिंग इस गर्मी से शुरू होने की उम्मीद है। फिल्म का निर्देशन मार्क मायलॉड करेंगे। सीरीज का लेखन प्रांसेस्का गार्डिनर करेंगी।
यह भी पढ़ें:
Soha Ali Khan: सोहा का खुलासा, बोलीं- उनके जन्म के समय पिता मंसूर अली खान अस्पताल में चिल्ला रहे थे, जानिए वजह..