सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Hollywood ›   In Oscars 2023 Jimmy Kimmel was badly trapped by calling RRR a Bollywood film

Oscars 2023 : 'आरआरआर' को बॉलीवुड फिल्म बता बुरे फंसे जिमी किमेल, यूजर्स बोले- ऑस्कर को सिर्फ विवादों से मतलब

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: रुपाली रामा जायसवाल Updated Mon, 13 Mar 2023 01:39 PM IST
सार

'ऑस्कर 2023' के होस्ट जिमी किमेल ने 'आरआरआर' को बॉलीवुड फिल्म कह दिया। इसपर होस्ट को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। 

 

विज्ञापन
In Oscars 2023 Jimmy Kimmel was badly trapped by calling RRR a Bollywood film
'आरआरआर' को बॉलीवुड फिल्म बता बुरे फंसे जिमी किमेल - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

'ऑस्कर 2023' पुरस्कार समारोह सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गया है। इस अवॉर्ड शो में भारत ने भी सफलता का परचम लहराया है। भारत को दो ऑस्कर अवॉर्ड्स मिले हैं। पहला पुरस्कार बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म के लिए 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' को मिला है। दूसरा सम्मान बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए नाटू-नाटू को दिया गया है। हालांकि इसी बीच ऑस्कर 2023 के होस्ट जिमी किमेल ने एक ऐसी गलती कर दी, जिसे देख और सुन आरआरआर फिल्म के प्रशंसक भड़क उठे। सोशल मीडिया पर जिमी को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। 

Trending Videos

जिमी किमेल की फिसली जुबान

दरअसल, ऑस्कर 2023 के होस्ट जिमी किमेल ने शुरुआती अनाउंसमेंट में 'आरआरआर' को बॉलीवुड फिल्म कह दिया। इसे सुनते ही तेलुगू बीट के प्रशंसक गुस्से में आ गए और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जिमी को करेक्ट करने लगे। लोगों ने बताया कि ये तेलुगू भाषा की भारतीय फिल्म है। इतना ही नहीं इस गलती के लिए जिमी की भी जमकर क्लास लगाई जा रही है। 

यह भी पढ़ें : बिना किसी विवाद खत्म हुआ ऑस्कर 2023 इवेंट, जानें इससे पहले कब-कब हुआ था पंगा

विज्ञापन
विज्ञापन

तेलुगू सिनेप्रेमियों के निशाने पर जिमी किमेल 

जिमी किमेल ने तीसरी बार ऑस्कर अवॉर्ड की मेजबानी की। हालांकि उनकी इस गलती पर तेलुगू सिनेप्रेमी काफी नाराज हो उठे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीट कर लिखा है,'आरआरआर दक्षिण भारतीय सिनेमा है, एक तेलुगू फिल्म है, टॉलीवुड। बॉलीवुड नहीं, जैसा कि ऑस्कर के कुछ लोग कह रहे होंगे!'
 


 

ट्रोलर्स ने जिमी किमेल को लिया आड़े हाथ 

दूसरे यूजर ने जिमी की गलती पर उन्हें लताड़ लगाते हुए लिखा,'भारत में विभिन्न भाषाओं के लिए अलग-अलग फिल्म उद्योग हैं … बॉलीवुड का मतलब हिंदी भाषा फिल्म उद्योग है … चूंकि हिंदी भारत में सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है, बॉलीवुड अधिक लोकप्रिय है। आरआरआर भारत के दक्षिण भाग की एक तेलुगु भाषा की फिल्म है।'
 

'ऑस्कर को सिर्फ कॉन्ट्रोवर्सी से प्यार...' - यूजर 

एक अन्य सिनेप्रेमी ने लिखा, 'ओह ऑस्कर को सिर्फ विवादों से प्यार है। यह सुनने के बाद भी कि निर्माता महीनों से इसे भारतीय फिल्म के रूप में प्रचारित कर रहे हैं। आरआरआर को बॉलीवुड फिल्म के रूप में संदर्भित कर रहे हैं। यह तथ्यात्मक रूप से सही है कि निर्देशक राजामौली सहित आरआरआर टीम ने कई बार आरआरआर को तेलुगू भाषा की फिल्म के रूप में संदर्भित किया है, ताकि इस बारे में कोई भ्रम न रहे कि वास्तव में फिल्म किस भारतीय उद्योग से आई है।'
 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed